बड़ी खबर : BJP के पूर्व मंत्री मप्र के विधायकों की खरीद फरोख्त करते कैमरे में हुए कैद, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश की राजनीति में बीती रात एक भूचाल सा आ गया है. एक तरफ जहाँ ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सच में कमलनाथ सरकार गिरने वाली है. तो वहीँ दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी अपने इस मिशन में भी फेल हो गयी है.

  • इसी क्रम में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल है जिसमे भाजपा के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश के विधायकों की खरीद फरोख्त करते हुए नजर आ रहे हैं।
  • मप्र भवन दिल्ली में विधायकों के खरीदने का वीडियो आया सामने।

वायरल वीडियो :-

  • कल देर रात गुरुग्राम में जबरदस्त सियासी ड्रामा चला.
  • गुरुग्राम से ऐसी खबर आई कि मध्य प्रदेश कीकमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे कुछ विधायकों को जबरन एक होटल में रोक कर रखा गया है.
  • और इसका आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगा है.
  • जबरन एक होटल में रोके गए विधायकों में बीएसपी विधायक राम बाई भी थीं.
  • बीएसपी विधायक राम बाई को गुरुग्राम के उस होटल से कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह अपने साथ निकाल कर ले गए.
  • उन्हें निकाल ने के दौरान सादे कपड़ों में मौजूद हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से हाथा-पाई की नौबत भी आ गई.
  • हालाँकि अभी तक इस पूरे मामले पर बीजेपी के नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

बीजेपी की साजिश नाकाम हुई: कांग्रेस

  • मध्य प्रदेश में आये इस भूचाल पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने 5-10 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है विधायकों को पाला बदलने के लिए.
  •  कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कुछ ही देर बाद ही यह दावा भी किया कि कांग्रेस ने अपने 6 विधायकों को होटल से निकाल लिया है.
  • बीएसपी विधायक राम बाई को भी उनके पूरे परिवार सहित पहले ही छुड़ा लिया गया था.
  • कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे ने जयवर्धन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह साजिश नाकाम हो गई है.

ये है पूरा मामला

  • दरअसल गुड़गांव से सटे मानेसर के आईटीसी होटल में ठहरे हुए थे मध्य प्रदेश के 10 विधायक.
  • इस पर कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन सभी विधायकों को धनबल और गुमराह करके लाई थी, जिससे वह मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिरा सके.
  • परन्तु बाद में मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्री जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह वहां पहुंचे और छह विधायकों को वापस ले आए.
  • कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है कि इस पूरे खेल में शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के तमाम दूसरे नेता शामिल है.
  • कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यह दावा किया कि बाकी 4 विधायको से भी कांग्रेस संपर्क में है और जल्द ही उनकी भी  वापसी हो जाएगी.

नोट :- द यूपी खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता

Related Articles

Back to top button