मिर्जापुर- बस्ती से हाल ही में सीएमओ पद से हटाए गए जेपी त्रिपाठी गंगा के किनारे से हुए लापता…
मिर्जापुर- बस्ती से हाल ही में सीएमओ पद से हटाए गए जेपी त्रिपाठी गंगा के किनारे से हुए लापता...
Missing Doctor JP Tripathi recently removed post CMO Basti Mirzapur:- मिर्ज़ापुर. अस्पताल ड्यूटी पर आ रहे डॉ. जे.पी. त्रिपाठी गंगा नदी के किनारे शौच के लिए अपनी कार से उतरे और लापता हो गए ।
Missing Doctor JP Tripathi recently removed post CMO Basti Mirzapur:-
मिर्ज़ापुर. अस्पताल ड्यूटी पर आ रहे डॉ. जे.पी. त्रिपाठी गंगा नदी के किनारे शौच के लिए अपनी कार से उतरे और लापता हो गए। जुलाई माह में वह सीतापुर के सीएमएस पद से स्थानांतरण के बाद मीरजापुर में एमडी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। उनकी पत्नी और बेटा वाराणसी में डॉक्टर है। एसपी मौके पर पहुंचे, तलाश में नाव और गोताखोर लगाएं गए हैं।
मिर्जापुर। बस्ती से हाल ही में सीएमओ पद से हटाए गए जेपी त्रिपाठी ने गंगा में लगाई छलांग,
वाराणसी से मिर्जापुर आ रहे थे ड्यूटी पर
मंडलीय अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर थे तैनात,
मामले की जानकारी होते ही पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे।
डॉक्टर त्रिपाठी की पत्नी भी वाराणसी से भटौली पुल पहुंची।
कार चालक ने तलाश किया पर वह लापता मिले
- मीरजापुर मंडलीय अस्पताल में सेवारत सीतापुर के पूर्व सीएमएस डॉ0 जे0पी0 त्रिपाठी शनिवार को वाराणसी से मण्डलीय अस्पताल आते समय भटौली पुल के पास अपने कार से शौच के लिए उतरे ।
- काफी देर तक न लौटने पर कार चालक ने तलाश किया पर वह लापता मिले ।
- यह जानकारी उनकी पत्नी वाराणसी के कैंसर हॉस्पिटल में तैनात उनकी पत्नी डॉ0 सुनन्दा को दी ।
एसपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में तलाश जारी
- पत्नी डॉ0 सुनन्दा ने पुलिस को मामले से अवगत कराया ।
- डाग स्क्वायड और दलबल के साथ पहुंचे एसपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में तलाश जारी है ।
- डॉक्टर जेपी त्रिपाठी की तलाश में सेतु निगम का स्टीमर मंगाया गया।
- मौके से 5 किमी तक तैराक पानी में ढूंढते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला ।
- 5-6 तैराकों की घण्टों कोशिश जारी रही ।
- उनकी पत्नी लहरतारा, वाराणसी कैंसर इंस्टीट्यूट में डॉक्टर है।
- तो पुत्र वाराणसी के ही निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर है।
- एसपी अजय कुमार सिंह स्टाफ के साथ करीब तीन किमी तक खोज में कई गांवों तक पैदल गए ।
- चौकी प्रभारी दलबल के साथ डाक्टर की तलाश में जुटे हैं ।
- वह सीतापुर के सीएमएस पद से स्थानांतरण के बाद एम डी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :