झांसी- बेतवा नदी में टापू पर फंसे 9 श्रद्धालु, रेस्क्यू टीम का बचाव कार्य जारी…

झांसी- बेतवा नदी में टापू पर फंसे 9 श्रद्धालु, रेस्क्यू टीम का बचाव कार्य जारी...

9 pilgrims stranded island in Betwa river rescue work Jhansi:– झांसी- बेतवा नदी में एकाएक उफान आने से टापू पर 9 श्रद्धालु फंस गए हैं। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने 3 घंटे की जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला है।

9 pilgrims stranded island in Betwa river rescue work Jhansi:-

बरसात के दिनों में पहली बार उफान पर आई बेतवा नदी में निवाड़ी जिले के कंधारी गाँव के 9 लोग टापू पर फॅस गए।

यह सभी ओरछा के रामराजा दरवार में दर्शन करने आए थे और नदी मार्ग से वापिस अपने घर के लिए रवाना हुए थे ।

तभी एकाएक बेतवा उफान पर आ गई और सभी श्रद्धालु फॅस गए।

खुद की बची जान तो श्रद्धालु बोले- रामराजा सरकार की कृपा है…

कंधारी गाँव के रामकुमार, बबलू, हल्के, मातादीन, लालाराम, परमानन्द, मुकुन्दी, रोशन, रामस्वरूप बेतवा व जामनी नदी के बीच मे टापू पार कर ही रहे थे के एकाएक नदी उफान पर आ गई और वह फॅस गए।

  • जिसके बाद एमपीटी व पुलिस की टीम ने उन्हें बाहर निकाला।
  • सभी सुरक्षित वापस आने के बाद खुद की बची जान को रामराजा सरकार की कृपा बता रहे है।
  • टापू पर फॅसे युवक रामकुमार ने बताई खुद की आपबीती।
  • कहा कि उसके तो टापू पर एकाएक पानी आने बाद बहने लगा था।
  • पर साथियों ने उसे बचा लिया।

Related Articles

Back to top button