प्रधान हत्याकांड- समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका, नाराज सपाईयों ने सड़क पर धरना और नारेबाजी शुरू की…
प्रधान हत्याकांड- समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका, नाराज सपाईयों ने सड़क पर धरना और नारेबाजी शुरू की...
Samajwadi Party delegation azamgarh:- आजमगढ़ में प्रधान हत्याकांड के मामले में शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने बांसगांव जाते समय इटौरा में रोक लिया है। इस दौरान नाराज सपाई वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं।
Samajwadi Party delegation azamgarh:-
आजमगढ़. समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल पूर्व सांसद वरिष्ठ नेता बलिहारी बाबू के नेतृत्व में पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, वरिष्ठ नेता मिठाईलाल भारती, पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रसाद, पूर्व विधायक बेचई सरोज, वरिष्ठ नेता हरिनाथ राम, अशोक गौतम, पूर्व मंत्री चन्द्रदेव यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व विधायक आदिल शेख, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व प्रत्याशी जयराम सिंह पटेल, वरिष्ठ सपा नेत्री सिंगारी गौतम, महिला सभा की अध्यक्ष बबिता चैहान, जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव, शिवसागर यादव, रिंकू यादव, दुर्गेश यादव, संजय, संतोष यादव आदि ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू, पुलिस की गाड़ी से कुचलकर मृत्यु के शिकार सूरज व ग्राम बीबीपुर में सपा नेता आमिर अहमद पर जानलेवा हमला की जानकारी लेने व परिवारीजनों से मिलकर उनको न्याय दिलाने का आश्वासन देने जा रहे प्रतिनिधिमंडल को खरिहानी जाने वाले इटौरा मोड़ पर प्रशासन व पुलिस ने रोक दिया।
प्रतिनिधिमंडल वहीं पर धरने पर बैठ गया तथा मौके पर जाने की जिद किया। लेकिन प्रशासन ने कहा कि वहां जाने पर रोक लगी है।
इसपर प्रतिनिधिमंडल ने योगी-मोदी की सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी, पुलिस के बल पर यह सरकार नहीं चलेगी, अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार नहीं चलेगी, अखिलेश यादव जिन्दाबाद, अखिलेश यादव संघर्ष करो हम आपके साथ हैं आदि नारे लगाने लगे।
बलिहारी बाबू पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रशासन व पुलिस लोकतांत्रिक व संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न व दमन बढ़ता जा रहा है। सरकार के इशारे पर रिपोर्ट भी नहीं दर्ज हो रही है। मिठाईलाल भारती ने कहा कि दलितों की स्थिति जमींदारी के समय से भी बदतर हो गयी है। आयेदिन उनकी हत्या, दमन, उत्पीड़न हो रहा है।
एकजुट होकर सामन्तवादी व पूॅजीवादी सरकार को उखाड़ फेंकना है
- पूर्वमंत्री राजेन्द्र कुमार ने कहा कि अब पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों को एक जुट होकर सामन्तवादी व पूॅजीवादी सरकार को उखाड़ फेंकना है।
- हरिनाथ राम ने कहा कि बासगाॅव के प्रधान की कुर्बानी बायें नहीं जायेगी।
- आने वाले दिनों में इसका जवाब दलित समाज के लोग देंगे।
मृतक प्रधान के पत्नी को सारकार तुरन्त नौकरी दे
- निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।
- कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है।
- समाजवादी पार्टी की मांग है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनको सजा दिलायी जाय।
- मृतक प्रधान के पत्नी को सारकार तुरन्त नौकरी दे।
- पीड़ितों के परिवार को 25-25 लाख रूपया सान्त्वना के रूप में दिया जाय।
- उनके सुरक्षा का प्रबन्ध कराया जाय।
- पुलिस द्वारा लोगों की मोटर सायकिलों, सायकिलों व अन्य गाड़ियों को वापस दिया जाय।
- दलितों के विरूद्ध पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमें को वापस लिया जाय।
- समाजवादी पार्टी अन्याय, अत्याचार व दमन के खिलाफ लड़ती रहेगी.
- और जुल्म व ज्यादती को बर्दाश्त नहीं करेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :