लखनऊ : योगी सरकार ने प्रदेश में जारी दो दिवसीय लॉक डाउन में किसानों को दी बड़ी ये राहत…
लखनऊ : प्रदेश में सप्ताह के दो दिन लगने वाले लॉक डाउन में किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आयी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में जारी दो दिवसीय लॉक डाउन में किसानों बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। इस राहत के मद्देनजर अब शनिवार और रविवार को भी खुलेंगी खाद-बीज और कीटनाशक की थोक व फुटकर दुकानें। खेती का सीजन देखते हुए सरकार ने लिया फैसला।
प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को लाकडाउन में भी राज्य में खाद, बीज व कीटनाशक आदि की थोक व फुटकर दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए हैं
अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने शासनादेश जारी किया :-
सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को जारी इस आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू किए जाने वाले लाकडाउन में भी खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खुली रहेंगी
आदेश में कहा गया है कि इस समय प्रदेश में अच्छी बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों की बोवाई-रोपाई ज्यादा होने की वजह से किसानों के बीच खाद, बीज, कीटनाशक की मांग बढ़ गई है
प्रदेश में खाद, बीज व कीटनाशकों की पर्याप्त उपलब्धता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :