डिश टीवी के यूजर्स के लिए गुड न्यूज़
भारत के बड़ी DTH सर्विसेस प्रोवाइडर में से एक डिश टीवी अब अपने यूजर्स के लिए NTO 2.0 को लागू कर दिया है, बता दें कि TRAI ने सभी केबल टीवी ऑपरेटर्स और DTH सर्विस प्रोवाइडर्स को इसे 1 मार्च से लागू करने का निर्देश दिया था। जिसे बाद में केबल टीवी और DTH सर्विस प्रोवाइडर्स ने कोर्ट में चुनौती भी दी थी। लेकिन, 1 मार्च से Tata Sky, Airtel Digital TV और Sun Direct ने TRAI के NTO 2.0 को लागू कर दिया था।
अब, Dish TV ने भी इसे अपने यूजर्स के लिए इसे लागू कर दिया है, हालांकि, Dish TV ने इस नियम को फिलहाल केवल प्राइमरी कनेक्शन के लिए लागू किया है। मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए इसे लागू नहीं किया गया है। नए टैरिफ नियम के लागू होने के बाद से यूजर्स को अब पहले के मुकाबले दोगुना फ्री-टू-एयर SD चैनल्स दिखाए जाएंगे।
क्या है NTO 2.0
NTO 2.0 की बात करें तो इसमें सब्सक्राइबर्स को 130 रुपये के बेस चार्ज में 200 चैनल्स उपलब्ध कराए जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो यूजर्स को समान कीमत में दोगुने चैनल्स ऑफर किए जाएंगे। इससे असर यह होगा कि यूजर्स का मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क कम हो जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :