अयोध्या- 2 दिन की बारिश में नगर निगम की व्यवस्था की पोल खुल गई….

अयोध्या- 2 दिन की बारिश में नगर निगम की व्यवस्था की पोल खुल गई....

2 days rain poll municipal corporation revealed Ayodhya:- अयोध्या में महज दो दिन की तेज बारिश में अयोध्या में नगर निगम की व्यवस्था की पोल खुल गई है.

2 days rain poll municipal corporation revealed Ayodhya:-

अयोध्या में महज दो दिन की तेज बारिश में अयोध्या में नगर निगम की व्यवस्था की पोल खुल गई है. शहर में एक निर्धन परिवार का घर गिर गया. घर गिरने से परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे. स्थानीय प्रशासन से मदद न मिलने के चलते पिछले 24 घंटे से वह सड़क पर समय गुजार रहे हैं।

सप्ताह भर से रुक-रुक कर हो रही बारिश

  • अयोध्या में सप्ताह भर से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई तटीय इलाके जलमग्न हो गए हैं.
  • लंबे समय से राहत कार्य उपलब्ध न होने के चलते अभी ग्रामीण पलायन को मजबूर हो गए हैं।
  • वहीं नगर कोतवाली क्षेत्र के अंगूरीबाग के दीवानी मिश्रिर मोहल्ले में तेज बारिश में एक घर की छत गिर गई.
  • घर गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
  • लेकिन परिवार का आशियाना टूटने से लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हो रहे हैं.

क्षेत्र के पार्षद ने पहुंचकर आश्वासन दिया है

  • मौके पर नही पहुंचे नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और महापौर ऋषिकेश उपाध्याय।
  • बेसहारा परिवार को सहायता उपलब्ध कराने को वही क्षेत्र के पार्षद ने पहुंचकर आश्वासन दिया है।
  • वहीं घर गिरने से बेघर हुई महिला सौम्या सोनकर का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस काम बंद होने के चलते उनका परिवार आर्थिक तंगी की मार पहले से झेल रहा था.
  • पति टैक्सी चलाने का काम करते हैं.
  • लॉकडाउन के चलते हैं घर का खर्च चलाना मुश्किल था.
  • ऐसे में जर्जर छत की मरम्मत नहीं हो पाई.

घर की छत भरभरा कर गिर गई

  • सौम्या ने बताया कि 1 दिन पहले रात को हुई लगातार बारिश में छत गिरने की सीमेंट लगाने के लिए जैसे छत पर चढ़े।
  • पता चला कि अभी हादसा हो सकता है.
  • ऐसे में सभी घर से बाहर निकल आए ।
  • और थोड़ी देर में घर की छत भरभरा कर गिर गई.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया गया था लेकिन उन्हें इसका लाभ अब तक नहीं मिल सका है. वहीं अब घर गिरने से रहने का ठिकाना नहीं रहा है. परिवार पिछले 24 घंटे से सड़क पर रह रहा है. इस दौरान स्थानीय प्रशासन से उसे अब तक कोई सहायता उपलब्ध नहीं हो सकी है.

Related Articles

Back to top button