Nirbhaya Case: दोषियों की फांसी टलने से दुःखी पवन जल्लाद के बेटे ने कही ये बड़ी बात
द यूपी खबर
मेरठ . साल 2012 को दिल्ली में हुए बहुचर्चित निर्भया गैंगरेप केस (Nirbhaya Gang Rape Case) में फांसी की सज़ा पाए चारों दोषियों की फांसी एक बार फिर से टल गई है. दोषियों की फांसी टालने से दुःखी है निर्भया का पूरा परिवार की मां जहां इस दुखी हैं.
- तो वहीँ चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने वाले मेरठ (Meerut) के पवन जल्लाद (Pawan Jallad) का पूरा परिवार भी काफी गुस्से में है.
- आरोपियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद के बेटे अमन ने कहा उनके पिता चारों आरोपियों को फांसी देने के लिए रविवार को ही तिहाड़ जेल (Tihar Jail) पहुंच गए थे, मगर पिछली बार की तरह इस बार भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी.
वकीलों को सोचना चाहिए वो क्या कर रहे हैं:- अमन
- अमन ने कहा कि दोषियों के वकीलों को सोचना चाहिए वो कर क्या रहे हैं.
- क्यों दोषियों को बचाना चाह रहे हैं.
- आपको बता दें कि निर्भया गैंगरेप केस में दोषियों को पवन जल्लाद को फाँसी देनी है.
- वकीलों से नाराज पवन जल्लाद के बेटे ने कहा कि वकीलों को झूठ का साथ देना बंद करना चाहिए.
- मैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी गुहार लगाता हूँ कि ऐसे दोषियों की जल्द से जल्द फांसी दी जाए.
सरकार के साथ-साथ जल्लाद को भी आर्थिक रूप से नुकसान
- आगे अमन ने कहा कि मुझे तो बीएस उस दिन का इंतजार है जब ऐसे पापियों का सर्वनाश हो जायेगा।
- अमन ने कहा कि जब दोष साबित हो गया है तो फांसी में इतनी देरी क्यों?
- क्यों कि बार-बार ऐसे अपराधियों को लेकर सरकार इतना खर्च क्यों करती है?
- अमन ने बताया कि सरकार अपने खर्चे पर उनके पिता पवन जल्लाद को भी तिहाड़ जेल ले जाती है.
- फिर उन्हें बिना फांसी दिए ही लौटना पड़ता है. पिता का भी हर बार पैसा खर्च होता है.
- अमन ने यह भी बताया कि उनके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक भी नहीं है.
- आपको बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.
- कोर्ट का कहना पवन की दया याचिका अभी लंबित है.
- ऐसे में दोषियों को अभी फांसी देना ठीक नहीं होगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :