जानिए कैसे करें हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल कीटाणुओं से पाए छुटकारा

तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस के बाद लोग अपने स्वास्थय को लेकर सतर्क हो गए हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र नें इसके लिए कई एडवायजरी जारी की है। इसके जरिए कोरोना से कैसे बचा जाए बताया गया है। कुछ लोग तो इसका पालन सही से कर पा रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे लेकर सजग नहीं है।सीडीसी के निर्देश के अनुसार कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथों की सफाई जरुरी है।

अधिकतर यह देखा गया है कि लोग हैंड-सैनिटाइजर का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। उन्हें हाथ को कैसे धोया जाए सही तरीके नहीं पता होता है। हाथ की सफाई करते समय बहुत से लोग अधिक मात्रा में सैनिटाइज़र यूज करता है। तो कुछ कम मात्रा में सैनिटाइज़र लेकर जल्दी में हाथों को धो लेता हैं। जिसके कारण कीटाणु का सही तरीके से सफाया नहीं हो पाता है। हैंड-सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि हैंड-सैनिटाइज़र में कम 60 से 95 प्रतिशत अल्कोहल हो। इससे कीटाणुओं को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है।

अगर आप भी की़टाणुओं की खत्मा चाहते है तो अपने हाथों को सही मात्रा में हैंड-सैनिटाइज़र से कम से कम 30 सेकंड तक धोते है। इसके बाद साफ कपड़े से हाथ को पोंछ ले । वहीं कुछ लोग हाथों को धोते वक्त गलतियां करते है जो इस तरह है……

१. हाथ धोेने के बाद सूखे कपड़े या तौलिए से  सही तरीके से नहीं पोंछते हैें। जिसके कारण कीटीणु मरते नहीं है जबकी हाथों में ही रह जातें हैं। इसलिए हैन्ड वॉश के बाद अपने हाथों को गीला न छोड़े।

२. हमारे यहां बड़ी संख्या में लोग अब भी हैंड-सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

आइए जानते है किस तरीके से हाथो की सफाई करनी चाहिए

१ हाथ की सफाई करते समय अपनी हथेली के हिसाब से हैंड-सैनिटाइज़र । अगर हथेली छोटी है तो उसी मात्रा में हैंड-सैनिटाइज़र लें।सीडीसी नियम अनुसार हैंड-सैनिटाइज़र से अंगूठे की दिशा में हाथों को मूव कर हाथों की सफाई करें।

२. हैंड-सैनिटाइज़र से हाथ धोनें के बाद एक हथेली से दूसरी हथेेली को रगड़ते हुए साफ करें। इसके बाद अपने नाखूनों की अच्छी तरीके से सफाई करें ।

 

 

 

Related Articles

Back to top button