विपक्ष को जवाब देने की तैयारी में जुटी सरकार, यूपी में “अबतक-124” का बेड़ा पार…

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। सरकार यह मान कर चल रही है कि मानसून सत्र में विपक्षी दल कानून-व्यवस्था और ताबड़तोड़ एनकाउंटर के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेंगे।

  • इसी के चलते सरकार ने भी विपक्षी दलों को जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
  • योगी सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में हुए कुल एनकाउंटर और उसमें मारे गए अपराधियों का आपराधिक डेटा और उनकी जातिवार लिस्ट तैयार की है।
  • इस लिस्ट के मुताबिक बीती 09 अगस्त तक प्रदेश में 124 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया।
  • इनमें 45 अपराधी अल्पसंख्यक, 11 ब्राह्मण और 08 यादव जाति के है।
  • इसके अलावा 58 अपराधी अन्य जातियों के है।
  • लिस्ट के मुताबिक़ बीते 08 महीनों में 08 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया.
  • जिसमे से 06 अपराधी कुख्यात विकास दुबे और उसके साथी थे।
  • इसके अलावा सबसे ज्यादा 14 एनकाउंटर मेरठ में हुए जबकि मुजफ्फरनगर में 11, सहारनपुर में 09, आजमगढ़ में 07 और शामली में 05 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया।

सरकार पर लग रहा ब्राह्मण उत्पीड़न का आरोप:-

  • यहां पर यह भी गौरतलब है कि यूपी में पिछले दिनों हुए विकास दुबे और राकेश पांडे के एनकाउंटर के बाद विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर ब्राम्हण उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
  • इसी के साथ बीते सोमवार को सुल्तानपुर की लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने भाजपा के देवमणि दुबे ने विधानसभा में उठाए जाने के लिए अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े करने वाला एक सवाल संसदीय अनुभाग में दे दिया है।
  • भाजपा विधायक ने इस सवाल में जानना चाहा है कि योगी सरकार के कार्यकाल में कितने ब्राम्हणों की हत्याएं हुई और कितने ब्रम्हांड गिरफ्तार किये गए हैं।
  • साथ ही विधायक ने यह भी पूछा है कि ब्राम्हणों के हत्यारों में पुलिस अबतक कितनों को सजा दिलवाने में कामयाब रही है।

Related Articles

Back to top button