प्रयागराज- अब नैनी से चित्रकूट जेल भेजे गए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा…

प्रयागराज- अब नैनी से चित्रकूट जेल भेजे गए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा...

Bahubali MLA Vijay Mishra sent from Naini to Chitrakoot Jail:- प्रयागराज- अब नैनी से चित्रकूट जेल भेजे गए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा…

Bahubali MLA Vijay Mishra sent from Naini to Chitrakoot Jail:-

लखनऊ/प्रयागराज.

भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को नैनी सेंट्रल जेल में 24 घंटे भी नहीं रुकने को मिला।

विवार देर रात नैनी लाए गए बाहुबली विधायक सोमवार शाम को जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेश पर जिला जेल चित्रकूट भेज दिए गए।

उनके यहां से ट्रांसफर किए जाने से जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

विजय मिश्रा को लेकर नैनी सेंट्रल जेल लाया गया

  • गौरतलब है कि भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निषाद पार्टी से जीते बाहुबली विधायक विजय मिश्र को भदोही पुलिस ने रविवार को मध्य प्रदेश से लाकर सीजेएम कोर्ट में पेश किया था।
  • जहां से कड़ी सुरक्षा में रविवार देर शाम विजय मिश्रा को लेकर नैनी सेंट्रल जेल लाया गया।
  • यहां पर उन्हें पुरानी महिला बैरक के अस्थाई जेल में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया।
  • क्वारंटीन से पहले उनका कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई।

जेल प्रशासन ने कही थी ये बात

  • जेल प्रशासन के मुताबिक जेल मैनुअल व्यवस्था के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर विधायक विजय मिश्रा का जेल ट्रांसफर किया गया है।
  • बतादे कि इससे पहले गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक विजय मिश्रा का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ था।
  • पुलिस विधायक को लेकर करीब चार बजे लेकर भदोही जिले में पहुंची थी,
  • जहां से सीधा कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया था।
  • भदोही आने के दौरान विजय मिश्र के समर्थकों को भदोही जिले से लगी ऊंज सीमा पर ही रोक दिया था।
  • विधायक ने जांच के लिए गाड़ी से उतरने से इनकार कर दिया था।

कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था

  • बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने कहा कि पहले मेरे भाई या घर के किसी सदस्य को बुलाया जाए फिर मैं जांच कराऊंगा।
  • लेकिन किसी तरह पुलिस ने कोरोना की जांच करवाई थी।
  • स्थिति को देखते हुए पूरे कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
  • मौके पर काफी पुलिस बल तैनात किया गया।
  • देर शाम उन्हें सुरक्षा कारणों के चलते प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल के लिए ट्रांसफर कर दिया गया।
  • भारी पुलिस बल के साथ उन्हें नैनी सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button