लखनऊ- पुलिस के एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल, मुठभेड़ से पहले का CCTV फुटेज आया सामने…

Questions arising police encounter CCTV footage encounter Lucknow:- लखनऊ- राजधानी पुलिस के एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल…

Questions arising police encounter Lucknow:-

लखनऊ- राजधानी पुलिस के एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल

पुलिस के मुताबिक बिना नम्बर प्लेट के वाली बाइक से पुलस्त तिवारी जा रहा था

जिसका पीछा पुलिस ने किया जिसके बाद पुलिस पर अपराधी ने किया था फायर- पुलिस

एनकाउंटर से पहले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

जिसमें पुलस्त तिवारी को दो लोग कार में बैठाकर ले गए थे।

शाम करीब 6 या 6 बजकर तीस मिनट पर ले गए थे- पुलस्त के पारिवारिकजन

9 अगस्त को पुलस्त को शाम को ले गए उसी रात भागने की बात कह कर एनकाउंटर किया गया- परिवार

जिसको लेकर सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने मानवाधिकार आयोग से शिकायत की है

नूतन ठाकुर ने पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए है

इससे पहले भी कई बार राजधानी पुलिस के एनकाउंटर पर सवालिया निशान उठ चुके है- नूतन ठाकुर

बीते दिनों आशियाना थाना क्षेत्र में हुआ था एनकाउंटर

लखनऊ पुलिस ने दावा किया था कि आशियाना थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश पुलस्त तिवारी को गिरफ्तार किया है,

जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है.

पुलिस के अनुसार आशियाना पुलिस जोन- 8 दफ्तर के पास चेकिंग कर रही थी,

जहाँ पुलस्त बिना नंबर प्लेट की काले रंग की बाइक पर आया तथा पीछा करने पर गोली चलाया.

Related Articles

Back to top button