रसोई घर का वास्तु,जाने कहां पर क्या होना चाहिए
हिंदू धर्म के अनुसार हम मकान बनाते समय वास्तु का बेहद ध्यान रखते हैं, क्योंकि वास्तु दोष अगर लग जाता है तो इंसान का सारा किया कराया मिट्टी में मिल जाता है।
रसोई घर यानी किचन मैं वास्तु का ध्यान अवश्य रखना चाहिए वरना रोग, शोक और धन की बर्बादी का कारण बन सकता है।
आइए जानते हैं की हिंदू धर्म के हिसाब से रसोई घर के वास्तु में कौन सी चीज किधर होनी चाहिए।
रसोईघर की दिशा
वास्तु विज्ञान के अनुसार रसोईघर आग्नेय कोण में होना शुभ फलदायी होता है, जिस घर में रसोईघर दक्षिण-पूर्व यानी आग्नेय कोण में नहीं हो, तब वास्तु दोष को दूर करने के लिए रसोई के उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में सिंदूरी गणेशजी की तस्वीर लगानी चाहिए।
ये भी पढ़े : घरेलू नुस्खा : होली पर चढ़े रंग को फट से छुड़ाएं
किस दिशा में क्या रखें-
1. चूल्हा आग्नेय में, प्लेटफॉर्म पूर्व व दक्षिण को घेरता हुआ होना चाहिए। वॉश बेसिन उत्तर में हो, भोजन बनाते समय मुख पूर्व की ओर हो, उत्तर व दक्षिण में कतई न हो ।
2. रसोईघर में पीने का पानी उत्तर-पूर्व अर्थात ईशान दिशा में रखना चाहिए।
3. रसोईघर में पानी और आग को कभी भी पास-पास नहीं रखना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :