घरेलू नुस्खा : होली पर चढ़े रंग को फट से छुड़ाएं

वैसे तो होली में ढेर सारी मस्ती होती है लेकिन रंगों से खेलने के बाद चेहरे के रंग को छुड़ाना कोई आसान काम नहीं है, मार्केट में बिक रहे केमिकल वाले रंग हमारी त्वचा को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं, होली के रंग इतने ज्यादा कड़े होते है कि आसानी से चेहरे से उतरने का नाम ही नहीं लेते ।

आज हम आपके लिए होली के रंग छुड़ाने का ऐसा घरेलू  नुस्खा लेकर आए हैं, जो आप के घर में ही उपलब्ध होगा।

  • मसूर की दाल का उबटन

    सबसे पहले आप मसूर की दाल को अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद इसे दूध में भिगोकर रख दें,  3 से 4 घंटे भीगने के बाद आप इसका अच्छा पेस्ट बना लें और कच्चा दूध इसमें मिलाएं, अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक अच्छे से सूखने दें और फिर धो लें। इस पेस्ट से आपके चेहरे से रंग तो निकलेगा ही, साथ ही आपके चेहरे पर यह निखार भी लाएगा।

  • उड़द की दाल और बादाम

उड़द की दाल को रातभर भिगोकर रख लें, साथ ही बादाम भी भिगोकर रखें। अगले दिन इन दोनों को पीसकर इनका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में 1 चम्मच दूध मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।

Related Articles

Back to top button