हरदोई- टोडरपुर विकास खंड मझिला के प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप…
हरदोई- टोडरपुर विकास खंड मझिला के प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप...
pradhan serious allegations villagers Todarpur Majhila Hardoi:- हरदोई- टोडरपुर विकास खंड मझिला के प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप…
pradhan serious allegations villagers Todarpur Majhila Hardoi:-
टोडरपुर विकासखंड मझिला के प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने लगाएं कई मझिला प्रधान के ऊपर आरोप,
नहीं बाज आ रहा दबंग प्रधान कर रहा मनमानी
नहीं दे रहा शासन प्रशासन ध्यान
सभी ग्रामवासियों को कीचड़ का सामना
ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय ग्राम सभा में अधूरे पड़े हैं और गांव में निकलने और आने के लिए कोई भी रास्ता नहीं बनी हुई है सभी ग्राम वासियों को कीचड़ का सामना करते हुए निकलना पड़ रहा है, इसका दोष ग्रामीण प्रधान और शासन प्रशासन को दे रहे हैं.
माझिला (टोडरपुर) टोडरपुर विकास खंड मझिला ग्राम के प्रधान सुनीता सिंह पत्नी रनबीर सिंह के ऊपर ग्रामीण जनता कई तरीके के आरोप लगा रहीं हैं.
ग्रामीणों का कहना है नहीं तो शौचालय मिले हैं और नहीं तो प्रधान के द्वारा सरकारी योजना का लाभ ग्रामीण जनता का कहना है पार्टी बंदी के हिसाब से प्रधान काम करते हैं.
- मझिला ग्राम सभा में काफी कीचड़ देखने को मिलती है.
- रास्ते सब कीचड़ और गड्ढे से जकड़े नजर आ रहे हैं
- कई ग्रामीणों का यह भी आरोप है की कि कई बार सरकारी लाभ के मामले में ग्रामीण हम लोगों से अंगूठा लगवा लिया
- हमे किसी भी तरह का लाभ नहीं दिलाया ?
- कई ग्रामीणों के आधे शौचालय बने पड़े हुए हैं
- उन लोगों को प्रधान वोट के चक्कर में लहरा दे रहे हैं कि अबकी बार यह पूरे शौचालय बनवा देंगे?
प्रधान जी शौचालय के लिए रुपए मांग रहे थे
काफी लोग बिल्कुल शौचालय से वंचित नजर आ रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि हमसे काफी ज्यादा से ज्यादा प्रधान जी रुपए मांग रहे थे शौचालय के लिए हमारे पास रुपए नहीं थे.
प्रधान की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं…
- इसलिए हमको शौचालय नहीं मिले और काफ़ी ग्रामीणों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिला
- ग्रामीण जनता का कहना है कि प्रधान जी की शिकायत जिलाधिकारी महोदय ज्ञापन और अप्लीकेशन के द्वारा की गई।
- लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुईं?
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :