11 साल बाद इस क्रिकेटर के पाक टीम में शामिल होने के बाद ऐसा रहा दूसरे टेस्ट मैच
पाकिस्तान के शीर्षक्रम के बल्लेबाज दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को बारिश के खलल के बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और पांच विकेट 126 रन पर गंवा दिए। बारिश के कारण खेल में बार बार विध्न पड़ा और आखिरकार निर्धारित समय से पहले ही खेल समाप्त करना पड़ा।
दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. वहीं इस मैच में 11 साल बाद फवाद आलम को टीम में शामिल किया गया. हालांकि, आलम सिर्फ चार गेंदो में ही खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज़ शान मसूद भी दूसरे टेस्ट में एक रन बनाकर चलते बने. वहीं कप्तान अज़हर अली का खराब प्रदर्शन साउथैम्पटन में भी जारी रहा. अजहर 20 रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बने.
खराब शुरुआत के बावजूद सलामी बल्लेबाज़ आबिद अली ने 60 रनों की जुझारू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात चौके लगाए. टेस्ट क्रिकेट में आबिद का यह पहला अर्धशतक है. हालांकि, इससे पहले वह टेस्ट में दो शतक लगा चुके हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :