लखनऊ- यूपी के कई जिलों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी…

लखनऊ- यूपी के कई जिलों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी...

Heavy rain warning next 3 hours many districts UP Lucknow:- लखनऊ- यूपी के कई जिलों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी…

Heavy rain warning next 3 hours many districts UP Lucknow:-

यूपी के कई जिलों में अगले 3 घंटे हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभान ने जताई संभावना

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले लिया है।

आज कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, रायबरेली, कन्नौज समेत अयोध्या के आस-पास वाले इलाकों में अगले तीन घंटों के दौरान अच्छी बारिश होगी।

गुरुवार को बरसात और ठंडी हवाओं ने शाम को सुहाना बना दिया। जिसके चलते घरों में व्याकुल बच्चों और बुजुर्गों को खासी राहत मिली। गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, सुबह से ही आसमान में बादल छाने लगे जो अचानक से काली घटाओं में तब्दील हो गए। कुछ ही समय में बरसात शुरू हो गई।

यूपी में ‘प्रतिमा-पॉलिटिक्स’- मायावती अपनी, तो अखिलेश और योगी लगवा रहे इनकी मूर्ति…

घरों के अंदर भी गर्मी से काफी हद तक राहत रही

  • शहर में कुछ समय रिमझिम तो कई झमाझम बारिश हुई।
  • बरसात के साथ ही हवा भी चली,
  • जिसकी ठंडक ने उमस और गर्मी को बेदम कर दिया।
  • बारिश और हवा से बदले मौसम ने शाम को सुहाना कर दिया।
  • हालांकि तापमान कम होने के बाद घरों के अंदर भी गर्मी से काफी हद तक राहत रही।

राहत बनी आफत भी, कई इलाकों में जलभराव

  • वहीं दूसरी ओर राजधानी के कुछ इलाकों में दिन भर हुई बारिश लोगों के लिए आफत भी बनी,
  • सड़कों और गलियों में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा,
  • बुलाकी अड्डा, हैदरगंज, बाजारखाला, नक्खास में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर चल रहे
  • कार्य के कारण सड़कों पर हुए गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से दो पहिया वाहन कई बार गिरे
  • गनीमत रही कि जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।

Related Articles

Back to top button