गोरखपुर- कोरोना से जुड़ी इस दवा के लिए करानी पड़ रही है अफसरों से सिफारिश…
medicine related Corona recommended officers Gorakhpur :- गोरखपुर. कोरोना महामारी के कहर इतना बढ़ गया है कि इस बात का अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते हैं।
medicine related Corona recommended officers Gorakhpur :-
शहर में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली विटामिन सी की गोली के लिए अफसरों की सिफारिश तक करानी पड़ती है।
इम्यूनिटी बढ़ाने वाली विटामिन सी की गोली की शहर में इस कदर किल्लत है कि इसे लेने के लिए लोग अफसरों तक से सिफारिश करा रहे हैं। सिफारिश के बाद भी कइयों को ये दवा नहीं मिल पा रही है। जिनकी सिफारिश काम कर जा रही है उन्हें 10 से 15 गोली तक ही मिल पा रही है। जबकि तीन महीने पहले तक इसकी बिल्कुल ही डिमांड नहीं थी।
चिकित्सक इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी का सेवन करने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों की सलाह पर दवा की दुकानों पर इस टेबलेट की जबरदस्त डिमांड बनी हुई है। थोक बाजार से लगायत फुटकर बाजार तक विटामिन सी की किल्लत बनी हुई है। इसे पाने के लिए कुछ लोग पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से सिफारिश करा रहे हैं। कुछ की सिफारिश तो काम कर जा रही है और जैसे-तैसे कुछ गोलियां मिल जा रही हैं लेकिन अधिकतर लोगों को खाली हाथ ही वापस आना पड़ रहा है।
सैलिन और लिमसी नाम से आती है दवा
- बाजार में ब्रांडेड कंपनियों की दो नाम से विटामिन सी की गोलियां आती हैं।
- एक सैलिन तो दूसरी लिमसी।
- एक गोली एक रुपये से लेकर डेढ़ रुपये तक है।
उ.प्र. मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन प्रबंध निदेशक श्रुति सिंह ने बताया कि..
- कोविड के सरकारी अस्पतालों से डिमांड आने पर विटामिन सी की टेबलेट दी जा रही हैं।
- सीएमओ जितनी डिमांड करते हैं, उन्हें वे दी जा रही हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :