जालौन- दिव्यांग सामाजिक कार्यकर्ता ने कोरोना महामारी से लड़ने में दिया ये बड़ा योगदान…
जालौन- दिव्यांग सामाजिक कार्यकर्ता ने कोरोना महामारी से लड़ने में दिया ये बड़ा योगदान...
Disabled social worker contributions fighting corona epidemic Jalaun:- जालौन के एक दिव्यांग सामाजिक कार्यकर्ता ने कोरोना महामारी से लड़ने में बड़ा योगदान दिया है।
Disabled social worker contributions fighting corona epidemic Jalaun:-
जालौन. ना दौलत से ना शोहरत से… ना बंगला ना गाड़ी रखने से…मिलता है सुकून दिल को….किसी गरीब की मदद करने से..
जी हां ये चंद लाइने जालौन जिले के कोंच नगर के रहने वाले नदीम मकरानी पर सटीक बैठती है आपको बता दें कि जालौन के कोंच नगर के रहने वाले नदीम मकरानी ने कोरोना महामारी से लड़ने में बहुत बड़ा योगदान दिया है
नदीम मकरानी ने खुद अपने घर पर मशीन से हजारों मास्क बनाए
- बता दें कि नदीम मकरानी एक विकलांग व्यक्ति हैं
- लेकिन उन्होंने फिर भी कहें मानवता दिखाते हुए हर उस गरीब व्यक्ति तक मास्क पहुंचाया,
- लेकिन इनका जो बड़ा योगदान है कि उन्होंने खुद अपने घर पर मशीन से हजारों मास्क बनाए
- उन मांगों को जरूरतमंद और गरीबों तक पहुंचाया
- जिनकी हैसियत मास्क खरीदने की नहीं थी
दिव्यांग होते हुए भी हर गरीब व्यक्ति तक मास्क को पहुंचाया
- कोरोना का दौर सभी लोगों के लिए बहुत ही कठिन और मुश्किल भरा था
- लेकिन ऐसे में जो गरीब और निचले तबके के लोग हैं उन तक नदीम मकरानी ने मास्क पहुंचाया
- नदीम मकरानी के द्वारा किया गया समाज सेवा का कार्य वास्तव में काबिले तारीफ है
- स्थानीय लोग उनकी सराहना भी कर रहे हैं.
- क्योंकि उन्होंने विकलांग होते हुए भी हर गरीब व्यक्ति तक मास्क को पहुंचाया है
जरूरतमंद व्यक्ति को अपनी सेवा देने से पीछे नहीं हट रहे
इससे पहले खबर आई थी कि कोंच तहसील परिसर में नदीम मकरानी ने अधिवक्ता पत्रकार तथा शासन प्रशासन एवं आम जनता को समाज सेवी नदीम मकरानी ने मास्क वितरण किये।
नगर के समाजसेवी नदीम मकरानी जो की खुद दिव्यांग होने के साथ अत्यंत निर्धन व्यक्ति हैं और नगर में बचाव कार्य में तन- मन धन से लगे हुए हैं और नगर के जरूरतमन्द व्यक्ति को अपनी सेवा देने से पीछे नहीं हट रहे हैं
- उनका लक्ष्य है कि कोच नगर प्रत्येक व्यक्ति तक उनके द्वारा बनाए गए
- मास्को को वितरण करना है और जब से लॉक डाउन हुआ है
- तब से वह हर एक व्यक्ति तक मॉस्क पहुंचाने का काम कर रहे है।
- तहसील परिसर में पहुंचकर
- उन्होंने समस्त शासन प्रशासन को एवं पत्रकार बंधुओं को तथा अधिवक्ताओं को नि.शुल्क मास्क वितरण किये।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :