सीतापुर- कोविड-19 की रिपोर्ट न मिलने से पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल…

Covid-19 report victim viral video social media Sitapur:- उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का हाहाकार मचा हुआ है लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं लापरवाही भी सामने आ रही है।

Covid-19 report victim viral video social media Sitapur:-

  • स्वास्थ्य महकमे का एक और वीडियो वायरल,
  • पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल,
  • स्वास्थ्य महकमे में मची खलबली,
  • जिला अधिकारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जमकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लगाई फटकार

वायरल वीडियो में पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है

सीतापुर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पीड़ित ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

आपको बताते चलें सीतापुर नगर कोतवाली क्षेत्र के मिरदही टोला निवासी अनुराग सक्सेना ने अपने पिता की कोविड-19 के लिए जिला अस्पताल में लगातार डॉक्टरों से कहता रहा मगर किसी डॉक्टर ने कोविड-19 की जांच नही कराई जिसके कारण उनकी हालत गंभीर होते हुए पिता की मौत हो गई

  • जिसके बाद में जांच भी हुई मगर जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली
  • जिससे वह अभी भी स्वास्थ्य विभाग से यही हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा है
  • कि कोविड-19 की जांच हो गई हो तो उसकी जांच रिपोर्ट हमें दे दी जाए
  • जिससे हमारे बाल बच्चे भी बचे रहें और हमारे परिजन भी बचे रहें
  • क्योंकि जब तक जांच नहीं होती तो पूरा परिवार संदिग्ध जिंदगी जी रहा है.

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को फटकार लगाते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए

  • सीतापुर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने वीडियो का संज्ञान लिया।
  • मुख्य चिकित्साधिकारी आलोक वर्मा को फटकार लगाई।
  • त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सीतापुर को निर्देश दिए है कि…

डा० उदय प्रताप, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में सर्विलांस टीम के साथ मौके पर भेजकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराये।

जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित अनुराग सक्सेना निवासी मिरदही टोला, डा0 खान के पीछे, कजियारा की सोशल मीडिया पर प्रेषित शिकायत का संज्ञान लेते हुए उक्त निर्देश दिए गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही वाले कारनामे सामने आए हैं.

  • कोविड-19 में शुरुआत से ही स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही वाले कारनामे सामने आए हैं.
  • जिसमें जिला अधिकारी ने शासन को पत्र भी लिखा था।
  • नोडल अधिकारी श्री मिस्त्री जी ने भी पत्र शासन को प्रेषित किया था.
  • मगर अभी तक स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर ने संज्ञान नहीं लिया है।
  • चिकित्सा अधिकारी आलोक वर्मा पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button