PTI के ब्यूरो चीफ ने अपने आवास में की खुदकुशी, पत्रकारों में शोक की लहर…
PTI के ब्यूरो चीफ ने अपने आवास में की खुदकुशी, पत्रकारों में शोक की लहर...
PTI Bureau Chief commits suicide :- झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर आई है। यहां एक वरिष्ठ पत्रकार ने आत्महत्या कर ली है। पत्रकार की लाश उनके आवास पर ही मिली।
PTI Bureau Chief commits suicide :-
रांची. PTI के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम ने अपने आवास में खुदकुशी की।पुलिस छान बीन में जुटी।फिलहाल आत्म हत्या के कारणों का खुलासा नहीं। पत्रकारों में शोक की लहर
PTI के ब्यूरो चीफ पी वी रामानुजम ने अपने आवास पर खुदकुशी की है। अभी खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है। उनका दफ्तर उनके आवास में ही है और वहीं उनकी लाश मिली है। अपने आवास में बने दफ्तर में ही रामानुजम ने फांसी लगाकर जान दी है।
वरिष्ठ पत्रकार ने की खुदकुशी
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया रांची के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम ने गुरुवार को अपने आवास सह कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लालपुर थाना क्षेत्र स्थित आवास सह कार्यालय में रहने वाले पीवी रामानुजम ने देर रात फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा, उसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
आत्महत्या की वजह पता नहीं
- किन कारणों से पत्रकार ने आत्महत्या की है अभी खुलासा नहीं हुआ है।
- पुलिस मृतक की पत्नी का बयान लेगी।
- मृतक के इकलौते पुत्र घटना की सूचना मिलने पर ओडिशा से रांची आ रहे है।
- पीटीआई के पत्रकार पीवी रामानुजम करीब दो दशक से रांची में कार्यरत थे .
- वो रांची के राजभवन के निकट स्थित सरकारी र्क्वाटर में अपनी पत्नी के साथ रहते थे,
- इसी भवन से रांची स्थित पीटीआई का कार्यालय भी संचालित होता था।
- इस घटना से उन्हें जानने वाले सभी लोग स्तब्ध है और मीडिया जगत में शोक का माहौल है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि…
- ‘पीवी रामानुजम का यूंं चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
- उनकी पत्रकारिता से कई पत्रकारों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा मिली है।
- ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
- मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ हैं।
- भगवान उन्हें दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :