सीतापुर : लोक निर्माण विभाग का टेंडर घोटाले पर उठने लगे गंभीर सवाल, मुख्यमंत्री के पास पहुंचा मामला।

सीतापुर : लोक निर्माण विभाग का टेंडर घोटाले पर उठने लगे गंभीर सवाल, मुख्यमंत्री के पास पहुंचा मामला।

भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णु प्रताप सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री तथा प्रमुख सचिव लोक निर्माण को भेजी अपने शिकायत में आरोप लगाया कि सीतापुर जनपद की एक ही फर्म पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके हरदा मेहरबान है.

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस फर्म पर अधीक्षण अभियंता मेहरबान है उसे लगातार अन्य फर्मो को किनारे कर भारी पैमाने पर कार्य दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ताज़ा मामला सिधौली स्थित पावर हाउस स्टेट हाइवे टेंडर का है.

जहां टेंडर को मैनुप्लेट करते हुए अपनी तीन उन फर्मों को जिसे कागजी खाना पूर्ति के लिए स्वयं उन्होंने डलवाया को छोड़ बाकी 11 निविदाओं को किनारे कर भारी अनियमितता की गई है. श्री सिंह ने अपने पत्र में यह भी सवाल उठाया है कि आमंत्रित निविदाएं नियमानुसार आमंत्रण के 5 दिन के अंदर खुल जानी चाहिए थी.

परंतु अधीक्षण अभियंता ने अपने निजपूर्ती मे टेंडर को खोलने में करीब पौने दो महीने का समय लगा दिए। श्री सिंह ने पूरी प्रक्रिया के जांच की मांग की है।

जहां टेंडर को मैनुप्लेट करते हुए अपनी तीन उन फर्मों को जिसे कागजी खाना पूर्ति के लिए स्वयं उन्होंने डलवाया को छोड़ बाकी 11 निविदाओं को किनारे कर भारी अनियमितता की गई है. श्री सिंह ने अपने पत्र में यह भी सवाल उठाया है कि आमंत्रित निविदाएं नियमानुसार आमंत्रण के 5 दिन के अंदर खुल जानी चाहिए थी.

परंतु अधीक्षण अभियंता ने अपने निजपूर्ती मे टेंडर को खोलने में करीब पौने दो महीने का समय लगा दिए। श्री सिंह ने पूरी प्रक्रिया के जांच की मांग की है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णु प्रताप सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री तथा प्रमुख सचिव लोक निर्माण को भेजी अपने शिकायत में आरोप लगाया कि सीतापुर जनपद की एक ही फर्म पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके हरदा मेहरबान है.

Related Articles

Back to top button