आईपीएल में नहीं मिला खेलने का मौका तो निराश होकर मुंबई के इस क्लब क्रिकेटर ने की आत्महत्या

Disappointed to play in IPL Mumbai club cricketer commits suicide:- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने का कथित तौर पर मौका नहीं मिल पाने के कारण मुंबई के एक क्लब क्रिकेटर ने आत्महत्या कर ली. 27 साल के करण तिवारी ने सोमवार रात मलाड में अपने घर में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली, जिसकी जानकारी उनके एक दोस्त ने दी.

  • दरअसल,27 वर्ष के करन तिवारी  के बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था।
  • रात 10:30 बजे दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा खुलवाया तो उसे सीलिंग फैन से लटका पाया।
  • करण के दोस्त ने कहा कि आईपीएल में खेलने का मौका न मिलने से वह उदास था.
  • वहीं, पुलिस ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
  • पुलिस के अनुसार, करन तिवारी ने गोकुलधाम कोनु कंपाउंड में सुसाइड कर लिया।
  • पुलिस ने ADR (Accidental Death Report) दर्ज की है।
  • कुरार पुलिस के अनुसार- थाने में एडीआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।
  • दोस्त ने पुलिस को बताया, ‘वह राज्य टीम में चुने जाने की उम्मीद कर रहा था।
  • वह लगातार इसके लिए कोशिश कर रहा था।
  • वह अपने बोलिग और बैटिंग के वीडियोज भी Whatsapp स्टेटस पर अपलोड करता रहता था।
  • उसका यह कदम उठाना हैरान करने वाला है।’

Related Articles

Back to top button