एक बार फिर इस नए व महंगे स्मार्टफोन के साथ मार्किट में एंट्री करेगा Microsoft
Microsoft will enter the market with new and expensive smartphone :- 4 साल से अधिक समय के बाद माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में लौट आई है. कंपनी ने अमेरिका में अपने Surface Duo स्मार्टफोन के लिए ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं. Surface Duo एक ड्युअल स्क्रीन एंड्रॉयड डिवाइस है.
- माइक्रोसॉफ्ट ने इस फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है.
- जो कि 1399 डॉलर रहने वाली है.
- इंडियन करेंसी में यह लगभग 104658 रुपये बैठती है.
- कंपनी इसे पारंपरिक स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा यूजफुल डिवाइस के तौर पर पेश कर रही है.
- हालांकि ज्यादा कीमत वाले इस स्मार्टफोन को ऐसे समय उतारा गया है.
- जब दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में है.
- कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने इसे पेश करते हुए मल्टीटास्किंग का प्रदर्शन किया.
- वह एक स्क्रीन पर कुछ लिखते नजर आए.
- जबकि दूसरे स्क्रीन पर वह अमेजन के किंडल ऐप पर कोई किताब पढ़ रहे थे.
- इस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर वर्टिकली या हॉरिजोंटली टास्क किए जा सकते हैं.
- दोनों स्क्रीन पर एक ही वक्त में अलग-अलग ऐप या एक ही ऐप दोनों स्क्रीन को मिलाकर बनी फुल स्क्रीन पर चलाया जा सकता है. यह डिवाइस माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस पेन्स को भी सपोर्ट करती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :