अपने ही सरकार में पुलिस से पिट गए दलित बीजेपी विधायक “राजकुमार सहयोगी”
Dalit BJP MLA Rajkumar sahyogi : अलीगढ़ की विधानसभा इगलास इलाके के थाना गोंडा पर बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी के साथ थाना इंचार्ज वह दरोगा द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद थाने पर हजारों की तादात में बीजेपी कार्यकर्ता अन्य विधायक और सांसद पहुंच गए हैं।
- जहां पर पुलिस के विरोध में जमकर प्रदर्शन चल रहा है।
- थाने पर पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों का पुलिस फोर्स भी पहुंच गया है।
- थाने के आसपास का बाजार पुलिस द्वारा बंद करा दिया गया है।
Dalit BJP MLA Rajkumar sahyogi:-
विधायक ने जानकारी देते हुए अब तक बताया है कि:-
- विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता रोहित वार्ष्णेय के साथ किसी सलीम नाम के युवक और उसके परिवार द्वारा मारपीट करने का मामला बताया है।
- विधायक का आरोप है कि एसओ ने दूसरे पक्ष का फेवर लेते हुए पीड़ित पक्ष रोहित के खिलाफ कार्रवाई कर दी।
- उसी सिलसिले में बात करने थाने पर आए थे।
- जहां पुलिस ने अपने मनमानी तरीके से काम करने की बात कही।
- इसी दौरान थाना इंचार्ज अनुज कुमार सैनी व देवेंद्र सिंह और विनय कुमार समेत कुछ सिपाहियों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है।
- जिसके बाद मौके पर बीजेपी के हजारों की तादात में पदाधिकारी और कार्यकर्ता सांसद।
- विधायक और पुलिस के आला अधिकारी कई थानों का पुलिस फोर्स पहुंच गया है।
- इस पूरे मामले में एसपी देहात अतुल शर्मा जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
वहीं इस मामले पर थाने में मौजूद चौकीदार ने बताया है कि:-
- किसी मामले को लेकर विधायक जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ आने में आए थे.
- देखते ही देखते पुलिस और विधायक में तेज तेज बातें शुरू हो गई.
- इसी दौरान विधायक ने पुलिस वालों पर हाथ छोड़ दिया।
- जिसके बाद पुलिस और विधायक में मारपीट शुरू हो गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :