आजमगढ़- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विश्वकर्मा एकीकरण के राष्ट्रीय संयोजक का 77वां जन्मदिन मनाया गया…
आजमगढ़- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विश्वकर्मा एकीकरण के राष्ट्रीय संयोजक का 77वां जन्मदिन मनाया गया...
77th birthday National Coordinator Vishwakarma Integration Azamgarh:- आजमगढ़. सरफुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन रोड पर श्री भगवान विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में विश्वकर्मा एकीकरण के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व आईएएस जे.एन. विश्वकर्मा जी का 77 वाँ जन्मदिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
77th birthday National Coordinator Vishwakarma Integration Azamgarh:-
कार्यक्रम के मुख्य शिव मोहन शिल्पकार प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा एवंअति पिछड़ा प्रकोष्ठ लोक जनशक्ति पार्टी ने जन्मदिन के कार्यक्रम को संबोधन करने से पूर्व श्री भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित किया और केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- अपने वक्तव्य श्री शिल्पकार ने बताया कि जे.एन. विश्वकर्मा जी एक कर्मठ कर्तव्य निष्ठावान व्यक्तित्व के धनी हैं
- समाज को उन्होंने एकजुट करने का जो पहल किया है वह सराहनीय है.
- समाज के लोग इसका पहल करने के लिए तत्पर भी हैं.
- हर वर्ग हर समाज के बीच में कहीं के कुछ त्रुटियां रहती हैं
उसे दूर करने के लिए आज हम लोग द्वारा इनके जन्मदिन के अवसर पर संकल्प लिया जाए कि श्री भगवान विश्वकर्मा जी के सभी वंश को एक सूत्र में बांधने का कार्य हम लोग करेंगे
- हम लोगों को एक सूत्र में बांधने का कार्य अपने समाज के महान विद्वान राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत रहे।
- स्वर्गीय इंजीनियर राम नयन शर्मा जी नेअथक प्रयास किया.
- उनकी मृत्यु के पश्चात हम लोग अकेला सा महसूस करते थे।
- जे,एन, विश्वकर्मा जी द्वारा समाज को अग्रसर एवं विकसित करने का जो प्रयास किया जा रहा है।
- उससे स्वर्गी इंजीनियर साहब के कमी को पूरा किया जा रहा है।
हम लोग सभी विश्वकर्मा बंधुओं जैसे ,ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार, बढ़ई ,लोहार, सोनार, कुंभकार( प्रजापति )(शिल्पी) पत्थर कट, नाई आदि को एकजुट होकर अपने हक अधिकारों की इस देश के वर्तमान राजनीतिक परिवेश में हक अधिकारों को प्राप्त करना होगा
तभी जाकर हम लोग एक सफल एक सफल संगठन एक विशाल दुर्ग के रूप में खड़ा हो सकेंगे और साथ ही साथ
श्री भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश को तत्काल घोषित
- केंद्र और राज्य की उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग किया जाता है.
- श्री भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश को तत्काल घोषित किया.
- विश्वकर्मा समाज के लिए न्याय हित में होगा अगर ऐसा नहीं किया जाता है।
- आगामी 17 सितंबर 2020 के बाद से एक विशाल राजनीतिक परिवर्तन सामाजिक अधिकारों का जन आंदोलन चलाया जाएगा
- उसमें आगे बढ़कर समाज के लोग हिस्सा लेंगे हम लोग को न सुनने वालों को वोट के समय चोट देंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :