आजमगढ़- बिना अनुमति के रखी गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को प्रशासन ने हटवाया…

आजमगढ़- बिना अनुमति के रखी गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को प्रशासन ने हटवाया...

statue Bhimrao Ambedkar without permission administration Azamgarh:- आजमगढ़- बिना अनुमति के रखी गई भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को प्रशासन ने हटवाया…

statue Bhimrao Ambedkar Azamgarh:-

आजमगढ़. मिली जानकारी के सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव के महाराजपुर ( रेवला ) दलित बस्ती केरल यादव अच्छे लाल यादव से विनोद राम,  सरोज के बीच जमीनी विवाद चल रहा है.

आजमगढ़- आत्महत्या के लिए उक्साने वाला आरोपी पति गिरफ्तार…

मंगलवार को दलित लोग ने विवादित जमीन पर बीना अनुमति के डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा रख दी गई।

पुलिस विवादित जमीन से प्रतिमा उठा कर थाने ले कर चली गई

आज यादव पक्ष के द्वारा सुबह उसकी खबर पुलिस प्रशासन को हुई तो सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद, थाना प्रभारी अनिल सिंह भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर विवादित जमीन से प्रतिमा उठा कर थाने ले कर चली गई।

सुरक्षा के दृष्टि से रेवला गांव में पुलिस तैनात

  • इस मौके पर ग्रामीण एसपी, कोतवाली फूलपुर, दीदारगंज थाना व अन्य कई थानों की फोर्स पहुंची।
  • सुरक्षा के दृष्टि से रेवला गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
  • दलित के लोगों ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा रख दी।

दलित के लोगों ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा रख दी

थाना प्रभारी अनिल सिंह पूछने पर मालूम हुआ कि…

  • उस जमीन पर यादव पक्ष के द्वारा दरवाजा खोल दिया गया था।
  • उसके विपक्ष में दलित के लोगों ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा रख दी।
  • जैसे ही इसकी  खबर प्रशासन को हुई तुरंत मौके पर पहुंचकर उसको हटवा दिया गया।
  • उसी जमीन पर दस वर्ष पूर्व भी डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा रख दी गई थी।।

Related Articles

Back to top button