सीएम योगी आदित्यनाथ ने 30 अगस्त तक इसे तैयार करने का दिया सख्त निर्देश…

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 30 अगस्त तक इसे तैयार करने का दिया सख्त निर्देश...

CM Yogi Adityanath strict instructions:- यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के इलाज की स्थितियों का जायजा लिया…

CM Yogi Adityanath strict instructions:-

गोरखपुर. यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के इलाज की स्थितियों का  जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

उन्‍होंने वहां बन रहे 500 बेड के बाल संस्‍थान को भी देखा। मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस संस्‍थान के भवन में तीन सौ बेड का नया कोविड-19 अस्‍पताल 30 अगस्‍त तक हर हाल में तैयार करें।

मुख्‍यमंत्री गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को ही यही पहुंचे थे।

मंगलवार की आधी रात को गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव में वह शामिल हुए.

बुधवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में कुछ वक्‍त गुजारा।

रोज एक लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है

  • मंदिर में पूजा -अर्चना के बाद मुख्‍यमंत्री बीआरडी मेडिकल कालेज के निरीक्षण के लिए पहुंचे।
  • मुख्‍यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 70 हजार टीमें डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना मरीजों का पता लगा रही हैं।
  • रोज एक लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। अधिक जांच के चलते कोरोना मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है।
सीएम  योगी से पहले 500 बेड बाल रोग संस्थान का निरीक्षण डीएम और सीडीओ ने किया

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्थित 500 बेड बाल रोग संस्थान का निरीक्षण डीएम के विजयेंद्र पांडिय और सीडीओ ने किया।

दोनों लोगों ने निर्माण की जानकारी हासिल की। काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बताया कि संभावना जताई जा रही सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेडिकल कॉलेज पहुंच सकते हैं।

ऐसे में तैयारियां पूरी रखी जाए।

बालों संस्थान में कोरोना का हॉस्पिटल बनना है

जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण को देखते हुए 500 बेड वाले बालों संस्थान में कोरोना का हॉस्पिटल बनना है।

इसमें लेवल टू और लेवल थ्री की सुविधा रहेगी।

हॉस्पिटल बनाने में प्रयोग होने वाले सामानों की सूची सूची शासन ने बीआरडी प्रशासन से मांगी है।

उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में सभी सामान मिल जाएंगे।

इन्हीं तैयारियों को को देखने के लिए डीएम बाल रोग संस्थान पहुंचे थे।

उन्होंने निर्माण की गति धीमी होने पर नाराजगी जताई। कार्यदाई संस्था को तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

बताया जाता है कि मंगलवार को सीएम शहर में आ सकते हैं। सीएम बीआरडी का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button