माउथवॉश के गरारे करने से क्या कम होगा कोरोना वायरस का खतरा, जानिए यहाँ

What will reduce the risk of corona virus by mouthwash:-कोरोना वायरस मुंह के रास्ते खत्म किया जा सकता है। इस बारे में अंतरराष्ट्रीय वायरस विशेषज्ञों की एक टीम ने बड़ा दावा किया है। इस दावे में कहा गया है कि माउथवॉश से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है।

  • साइंटिस्ट का कहना है कि माउथवॉश के गरारे करने के कोरोना का खतरा कम होता है।
  •  इसके साथ ही उनका यह भी कहना है .
  • कि माउथवॉश के जरिए गले में मौजूद वायरस की संख्या भी कम होती है।
  • रिसर्चर्स की मानें तो कोरोना वायरस गले और मुंह में मौजूद होता है।
  • ऐसे में माउथवॉश उन वायरस को निष्क्रिय कर देता है।
  • इस बारे में जानकारी देते हुए शोधकर्ताओं ने कहा है .
  • कि माउथवॉश मुंह के द्वारा गले में पहुंचने से पहले ही और कोशिका को संक्रमित करने से पहले ही कोरोना वायरस को खत्म कर सकता है।
    corona virus:-
  • हांलाकि इस बात की अभी कोई खास पुष्टि नहीं की गई है।
  • रिसर्च से पता लगा है कि वायरस के कण इंफेक्टेड शख्स से ड्रॉप्लेट के जरिए हेल्दी इंसान के मुंह, नाक और मुंह में पहुंचते हैं।
  • ऐसे में माउथवॉश से गरारे करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • फिलहाल अभी इसपर और भी रिसर्च चल रही है।
  • जिसके बाद ही इस बात की पुष्टि की जाएगी।

Related Articles

Back to top button