क्या बातचीत से भी फैलता है कोरोना, आइये जानते हैं…
अगर कोविड-19 मरीज पार्क में टहलकर चला गया हो तो क्या वहां जाने से हो सकती है महामारी? अगर नहीं तो वैज्ञानिक क्यों कह रहे हैं कि कोविड-19 वायुजनित (एयरबोर्न) महामारी है? आइए समझते हैं…
- अगर आप मरीज से 6 फूट दूर हैं और मास्क पहने हैं.
- तो मरीज के खींसने या छींकने के बाद भी आप सुरक्षित हैं.
- क्योंकि मुंह या नाक से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स हवा में बेहद कम दूरी तय कर पाते हैं।
- और तुरंत जमीन पर गिर जाते हैं।
Does Corona also spread बातचीत से भी फैलता है कोरोना:-
- मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) के शोधकर्ताओं ने कहा कि खांसी या छींक से निकले ड्रॉपलेट्स 20 फीट तक की दूरी तय कर सकते हैं।
- बातचीत के दौरान भी मुंह से ड्रॉपलेट्स निकलते हैं.
- लेकिन बेहद महीन जो हवा में 10 मिनट या उससे ज्यादा देर तक रह सकते हैं।
- वायरस भी माइक्रोस्कॉपिक ड्रॉपलेट्स में घुले हो सकते हैं.
- जो मरीजों के सामान्य रूप से सांस लेने और छोड़ने के दौरान निकलते हैं।
- इसलिए, चारों तरफ से घिरी जगह, मसलन किसी हॉल, दुकान या ऑफिस की हवा में मौजूद वायरस कई बार दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :