कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हुए राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच

Rajasthan quarantined for 14 days after being corona positive:-कोरोना वायरस के कारण मार्च में स्थगित हुए .

  • आईपीएल 2020 को 19 सितम्बर से यूएई में करवाने का फैसला लिया गया है।
  • अभी आईपीएल शुरू भी नहीं हुआ है .
  • और आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स में कोरोना वायरस ने दसतक भी दे दी है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को कोरोना हो गया है।
  •  दिशांत इस समय अपने गृहनगर उदयपुर में हैं .
    Rajasthan quarantined for 14 days after being corona positive:-
  • और उन्हें 14 दिन के क्वारंटाइन के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है।
  • 14 दिनों के बाद, बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के अनुसार दिशांत को दो परीक्षणों से गुजरना होगा।
  • दो नकारात्मक रिपोर्ट आने पर ही.
  • उन्हें यूएई जाने और वहां 6 दिन क्वारंटाइन रहने और तीन अन्य टेस्ट में निगेटिव आने के बाद ही टीम से जुड़ने की इजाजत होगी।
  • फ्रेंचाइज़ी ने उन सभी से अनुरोध किया जो पिछले 10 दिनों में दिशांत से मिले .
  • हों वह खुद को अलग करने के साथ ही अपना कोविड-19 का परीक्षण कराएं।
  • फ्रेंचाइजी ने यह भी पुष्टि की कि राजस्थान रॉयल्स या आईपीएल का कोई भी अन्य खिलाड़ी पिछले 10 दिनों में दिशांत से नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button