कम बजट में खरीदना चाहते हैं बढ़िया माइलेज की बाइक तो ये तीन आपके लिए हैं बेस्ट
Want to buy a good mileage bike in a low budget, then these three are:- भारत में कम्यूटर बाइक खरीदने से पहले ग्राहक उसकी कीमत के साथ साथ माइलेज पर खासा ध्यान देते हैं।
- 100- 110 सीसी सेगमेंट में कई ऑप्शन उपलब्ध हैं।
- कई बाइक निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट्स उतार चुके हैं .
- और इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा काफी तेज़ हो गई है।
- आइए एक नज़र डालते हैं उन टॉप 10 बाइक पर जो देती हैं शानदार माइलेज।
Honda CD 110 Dream BS6:-
- कम बजट में Honda CD 110 Dream BS6 पर भी विचार किया जा सकता है.
- होंडा ने अपनी इस बाइक की कीमत 64,505 रुपये तय की है.
- अगर इंजन की बात करें तो इसमें 109.5cc का इंजन दिया गया है.
- जो कि 7500 Rpm पर 6.47 की पावर और 5500 Rpm पर 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
TVS Radeon BS6:-
- बजट सेगमेंट में TVS Radeon BS6 भी एक अच्छा विकल्प है.
- इसकी कीमत शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,992 रुपये तय की गई है.
- साथ ही डाइमेंशन की बात करें तो TVS Radeon BS6 की लंबाई 2025 mm, व्हीलबेस 1265 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm, कर्ब वेट 116 किलो (ड्रम) और 118 किलो (डिस्क) और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है.
Hero Hf Deluxe Bs6:-
- भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपनी बजट बाइक्स के लिए जानी जाती है.
- अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए Hero Hf Deluxe Bs6 एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है.
- हीरो की इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 46,800 रुपये है.
- इसमें 97.2cc का इंजन दिया गया है.
- जो कि 8000 Rpm पर 5.9 kW की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
- हीरो की इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम में 49,000 रुपये है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :