बीपीएसएससी ने स्नातक डिग्री धारकों के लिए रिक्त पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) ने बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के पदों पर 43 वैकेंसी निकाली हैं।
पद विवरण:
25 जनरल कैटेगरी, 1 बीसी, 9 ईबीसी, 02 बीसी महिला, 1 एससी, 1 एसटी, 4 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए रखी गई है।
आयु सीमा
अनारक्षित (सामान्य) कोटि एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष ।पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष अनारक्षित (सामान्य) कोटि एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंतपिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष ।
ऑनलाइन आवेदन व फीस
www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 16.09.2020 (बुधवार) निर्धारित है । अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित(सामान्य) वर्ग के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 700/-(सात सौ) रुपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थिया के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 400/- (चार सौ) रुपये निर्धारित किया गया है ।
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पशुपालन एवं पशु रोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी एवं जन्तु विज्ञान विषयों में कम से कम एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होगी या कृषि स्नातक, वानिकी स्नातकया किसी भी ट्रेड में इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए) में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक का डिग्री धारक होना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :