लखनऊ- 15 अगस्त पर यूपी पुलिस के 262 कर्मी होंगे सम्मानित….

लखनऊ- 15 अगस्त पर यूपी पुलिस के 262 कर्मी होंगे सम्मानित....

262 UP Police personnel to be honored on August 15 Lucknow:- लखनऊ- 15 अगस्त पर यूपी पुलिस के 262 कर्मी होंगे सम्मानित….

262 UP Police personnel to be honored on August 15 Lucknow:-

लखनऊ. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के कुल 262 पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर मेडल प्रदान किये जाएंगे।

प्रदेश सरकार ने मंगलवार को इन पदकों के लिए चयनित पुलिस कर्मियों की सूची जारी की।

इनमें 12 पुलिस कर्मियों को प्लेटिनम 34 पुलिस कर्मियों को गोल्ड व 216 को सिल्वर मेडल दिए जाएंगे।

प्रदेश सरकार के गृह विभाग में तैनात आईजी सुरेन्द्र कुमार भगत को प्लेटिनम पदक से सम्मानित किया जाएगा।

इसी क्रम में लखनऊ जोन के अयोध्या परिक्षेत्र के आईजी डा.संजीव गुप्ता,लखनऊ डीजीपी मुख्यालय में तैनात एएसपी व पीआरओ अजय नाथ त्रिपाठी, यहीं पर तैनात एएसपी राजेन्द्र कुमार गौतम और एएसपी व डीजीपी के स्टाफ आफिसर दुर्गेश कुमार, लखनऊ एटीएस के डीएसपी स्पाट लायक सिंह, लखनऊ डीजीपी मुख्यालय में तैनात एआईजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को प्लेटिनम पदक से नवाजा जाएगा।

इन्हें गोल्ड मेडल से किया जाएगा सम्मानित…

  • लखनऊ डीजीपी मुख्यालय पर तैनात डीजी ईओडब्लू डा.आर.पी.सिंह,
  • यहीं पर तैनात एडीजी कार्मिक दीपक जुनेजा,
  • लखनऊ पावर कारपोरेशन में तैनात डीआईजी सुश्री साधना गोस्वामी,
  • लखनऊ जोन के अमेठी परिक्षेत्र में तैनात एसपी दिनेश सिंह,
  • लखनऊ जोन के सुल्तानपुर परिक्षेत्र में तैनात एसपी शिवहरी मीना,
  • लखनऊ यातायात निदेशालय में तैनात एएसपी बलवंत चौधरी,
  • लखनऊ जोन के एएसपी व स्टाफ आफिसर चिरंजीव मुखर्जी,
  • लखनऊ कमिश्नरेट के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह,
  • लखनऊ जोन के अयोध्या परिक्षेत्र में तैनात डीएसपी धर्मेन्द्र कुमार यादव प्रथम,
  • लखनऊ जोन के सुल्तानपुर परिक्षेत्र में तैनात डीएसपी विजयमल सिंह यादव को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button