आजमगढ़- कोरोना के चलते L2 लेवल अस्पताल की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम ने किया निरीक्षण…
आजमगढ़- कोरोना के चलते L2 लेवल अस्पताल की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम ने किया निरीक्षण...
Azamgarh Corona administration preparing L2 level hospital:- आजमगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में और इजाफा किया जा रहा।
Azamgarh Corona :-
आजमगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में और इजाफा किया जा रहा।
अतरौलिया स्थित 100 शैया युक्त मेटरनिटी विंग हॉस्पिटल का संक्रमित लोगों के इलाज के लिए L2 के रूप में चयनित किया गया है।
L-2 के रूप में चयनित हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने जिलाधिकारी राजेश कुमार मंगलवार की दोपहर अतरौलिया पहुंचे ।
जिलाधिकारी द्वारा हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल की साफ सफाई, बिजली, पेयजल तथा मरीजों को ऑक्सीजन, दवा समेत अन्य व्यवस्था का भी निरीक्षण करते हुए
हॉस्पिटल के सीएमएस डॉक्टर केके झा को हॉस्पिटल में सीसीटीवी कैमरे युक्त कंट्रोल रूम तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने का भी निर्देश डीएम ने दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि…
आजमगढ़ जनसंख्या के दृष्टिकोण से भी काफी बड़ा जनपद है।
जिले में लगभग 52 लाख की आबादी रहती है
ऐसे में कोरोना का संक्रमण भी यहां तेजी से फैल रहा है।
इस को ध्यान में रखते हुए मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो
तथा जिले में ही उन्हें सघन चिकित्सा के लिए हॉस्पिटल को चयनित किया गया।
उन्होंने बताया कि यह हॉस्पिटल 100 बेड का होगा।
कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन देने आदि समुचित व्यवस्था
- इस हॉस्पिटल में जो मरीज लेबल वन में गम्भीर हैं
- अगर उनकी स्थिति गंभीर होती है,
- उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तब ऐसे मरीजों को यहां रखा जाएगा।
- उन्होंने बताया कि जीएमसी में मरीजों का लोड बढ़ रहा है ऐसी कंडीशन में यह बीच का लेवल है।
- यहां कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन देने आदि समुचित व्यवस्था होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि…
- हॉस्पिटल में 33 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था पहले से है
- साथ ही और जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी।
- उन्होंने बताया कि जिले के चार वेंटिलेटर बेड हैं जिन्हें यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी गुरु प्रसाद गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, डॉ प्रदीप कुमार, संजय मिश्रा, पंकज पांडे सहित अन्य लोग थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :