बुलंदशहर- प्राइमरी पाठशाला से अमेरिका तक सफर तय करने वाली होनहार छात्रा का अंत…

बुलंदशहर- प्राइमरी पाठशाला से अमेरिका तक सफर तय करने वाली होनहार छात्रा का अंत...

Sudiksha Bhati Bulandshahr :- गौतमबुद्धनगर के दादरी की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की बुलंदशहर में एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई है। 

Sudiksha Bhati Bulandshahr

Sudiksha Bhati Bulandshahr:-

इंटरमीडिएट में बुलंदशहर जनपद को टॉप करने वाली छात्रा सुदीक्षा अपने चाचा के साथ मामा के घर औरांगबाद जा रही थी,

तभी बुलंदशहर औरांगबाद रोड पर उनकी बाइक अचानक बुलेट से जा टकराई

और होनहार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

20 अगस्त को सुदीक्षा भाटी को अमेरिका वापस लौटना था

सुदीक्षा भाटी अमेरिका के बॉब्सन कालेज में स्टडी कर रही थी

और छुट्टियों में घर आई हुई थी।

20 अगस्त को सुदीक्षा भाटी को अमेरिका वापस लौटना था।

इससे पहले ही सुदीक्षा भाटी अमेरिका लौटती आज सड़क हादसे में होनहार छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई।

आपको बता दे की सुशिक्षा को प्राइवेट कंपनी की तरफ से अमेरिका पढ़ने के लिए 3.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी है थी।

आगे चल रही अचानक बुलेट सवार युवक़ों ने अपनी बाइक का ब्रेक लगा दिया।

हादसे में होनहार छात्रा की मौके पर ही मौत

जिससे उनकी बाइक बुलेट से टकरा गई और डिसबैलेंस होकर सड़क पर जा गिरी।

इस हादसे में होनहार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

उधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज

आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं होनहार छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बुलंदशहर में सुदीक्षा भाटी की फ़्लर्ट के बाद हादसे में हुई मौत के 24 घंटे बाद औरंगाबाद पुलिस घटनास्थल चरोरा मुस्तफाबाद गांव में मौके पर पहुंची है,

हालांकि मीडिया ने जब मामले को लेकर सवाल किया तो उसका औरंगाबाद के एसएचओ जवाब देते वक्त कन्नी काटते नजर आए व 2103 पीआरबी वैन जिस पर सबसे पहले पुलिसकर्मी घटना की सूचना पर पहुंचे थे

  • उनसे मामले की जानकारी हासिल कर रहे हैं
  • सबसे बड़ी बात यह है कि वारदात के अगले दिन भी
  • अभी तक औरंगाबाद थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया है
  • ऐसे में दावा है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
  • आप ऐसे में खुद समझ सकते हैं कि
  • पुलिस इतनी बड़ी घटना के बाद भी कितनी संजीदा है।

Related Articles

Back to top button