लखनऊ- यूपी के इन 6 जिलों में 11 विशेष सचिव बने नोडल अफसर…
लखनऊ- यूपी के इन 6 जिलों में 11 विशेष सचिव बने नोडल अफसर...
outbreak Corona UP:- उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर छह जिलों में नोडल अधिकारी बनाया गया है।
outbreak Corona UP:-
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से प्रभावित छह जिलों प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर नगर, बहराइच व वाराणसी में विशेष सचिव स्तर के 11 अफसरों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
गोरखपुर में एक और अन्य पांच जिलों में 2-2 नोडल अधिकारी लगाए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव नियुक्ति मुकुल सिंहल ने सोमवार की देर रात आदेश जारी किया।
लखनऊ का नोडल अधिकारी
विशेष सचिव आयुष विभाग राज कमल यादव और विशेष सचिव समाज कल्याण अरविंद कुमार चौहान को बनाया गया है।
प्रयागराज का नोडल अधिकारी
विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना विकास विभाग शिव सहाय अवस्थी
विशेष सचिव बेसिक शिक्षा सत्येंद्र कुमार को बनाया गया है।
आखिर क्यों मशहूर शायर राहत इंदौरी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे फोन न करें…?
गोरखपुर का नोडल अधिकारी
गोरखपुर का विशेष सचिव सिंचाई प्रेम रंजन सिंह को बनाया गया है।
कानपुर का नोडल अधिकारी
कानपुर नगर का नियंत्रक विधिक माप विज्ञान सुनील कुमार वर्मा, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा अमित पाल,
बहराइच विशेष सचिव नियोजन अंकित कुमार अग्रवाल व विशेष सचिव पंचायती राज राकेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
वाराणसी का नोडल अधिकारी
इसी तरह वाराणसी का विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रानिक्स ऋषिरेंद्र कुमार व विशेष सचिव सूक्ष्य लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग अमित कुमार सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
- नामित नोडल अधिकारी संबंधित जिलों के डीएम के साथ
- अग्रिम आदेशों तक संबद्ध रहते हुए
- उनसे समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों के उपचार,
- इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि से संबंधित कार्य और अन्य जरूरी काम करेंगे।
- बहराइच के लिए नामित अधिकारियों उपरोक्त के अतिरिक्त बाढ़ राहत संबंधित कार्य करेंगे।
- अधिकारी अपना वाहन साथ लेकर जाएंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :