वाराणसी में कोरोना के 78 नए मरीज मिले, एक महिला ने BHU अस्पताल में दम तोड़ा…

वाराणसी में कोरोना के 78 नए मरीज मिले, एक महिला ने BHU अस्पताल में दम तोड़ा...

78 new corona patients Varanasi one woman died in BHU hospital:- वाराणसी. उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कई जिलों की हालत बेहद खराब है।

78 new corona patients Varanasi :

  • वाराणसी में सोमवार की सुबह 78 और संक्रमित मरीज मिले।
  • एक और मौत भी हुई है।
  • 65 वर्षीय महिला ने बीएचयू अस्पताल में दम तोड़ दिया।
  • इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है।
अब तक 2755 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

जिला प्रशासन के अनुसार सोमवार की सुबह 481 लोगों की रिपोर्ट मिली।
नए 78 मरीजों के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4633 हो गई है।

लखनऊ- पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा खत, कहा…

इसमें अब तक 2755 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या 1796 है।

वाराणसी में अब तक 66 हजार 802 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है।

सोमवार की सुबह मिले संक्रमितों की संख्या भले ही पिछले एक हफ्ते में सबसे कम है लेकिन वाराणसी में कोरोना मरीजों का पिछले आठ दिनों का औसत 200 को पार कर गया है।

एक दिन तीन सौ से ज्यादा संक्रमित भी मिले हैं।

पिछले आठ दिनों में कोई दिन ऐसा नहीं रहा जब कोरोना ने किसी की जान नहीं ली हो।

पिछले हफ्ते के शुुरुआत में लगातार चार दिन तीन-तीन लोगों की भी मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button