आजमगढ़- अंगूठा लगवाकर कोटेदार नही दे रहा है राशन, ग्रामीणों ने की डीएम से कार्रवाई की मांग
आजमगढ़- अंगूठा लगवाकर कोटेदार नही दे रहा है राशन, ग्रामीणों ने की डीएम से कार्रवाई की मांग
Azamgarh kotedar giving ration applying thumb villagers demand action DM:- आजमगढ़- अंगूठा लगवाकर कोटेदार नही दे रहा है राशन, ग्रामीणों ने की डीएम से कार्रवाई की मांग
Azamgarh kotedar giving ration applying thumb villagers demand action DM:-
आजमगढ़. अंगूठा लगवाकर कोटेदार ग्रामीणों को नही दे रहा है राशन । अलावा विक्रम डीह के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग।
जिलाधिकारी कार्यालय पर बुढ़नपुर तहसील के अलावा विक्रम डीह के ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा,
राशन कार्ड में 10 लोगों का नाम है तो कोटेदार सिर्फ 5 लोगों का ही राशन देता है।
ग्रामीणों ने बताया कि गाँव का कोटेदार काफी मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है।
अगर एक राशन कार्ड में 10 लोगों का नाम है तो कोटेदार सिर्फ 5 लोगों का ही राशन देता है।
दबंग कोटेदार राशन कार्ड से नाम कटाने की धमकी देता है
कोई व्यक्ति इसका विरोध करता है तो कोटेदार उसके साथ दुर्व्यवहार करता है
व राशन कार्ड से नाम कटाने की धमकी देता है।
यदि किसी का नाम राशन कार्ड से किसी कारण वस कट गया है
तो कोटेदार किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं करता ।
लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा निशुल्क राशन का भी कोटेदार द्वारा ठीक से वितरण नहीं किया गया ।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से दबंग कोटेदार कार्रवाई की मांग की है
इस बाबत जब पूर्ति इन्स्पेक्टर से शिकायत किया गया
तो कोटेदार उन्हें भी अपने प्रभाव में लेकर कार्रवाई नहीं होने देता है ।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से दबंग कोटेदार कार्रवाई की मांग की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :