आखिर सच क्या है सरकार? नकल पर जो सदन में कहा या जो कार्रवाई की?

लखनऊ. उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हो रही हैं। सरकार का दावा है कि परीक्षाएं नकलविहीन हो रही हैं। सब कुछ सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है। यही नहीं सरकार के नंबर तीन, और माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी पाए डिप्टी सीएम डॉ़ दिनेश शर्मा खुद भी जिलों-जिलों के दौरे पर हैं। लेकिन क्या परीक्षाएं सच में नकलविहीन हो रही हैं? दरअसल, परीक्षाओं की शुचिता को प्रभावित करने के लिए 29 विद्यालयों को नोटिस भेजकर सरकार ने खुद ही नकलविहीन परीक्षा के दावे पर सरकार ने सवालिया निशान लगवा दिए हैं।

25 फरवरी को सपा सदस्यों ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल होने का मामला उठाया था। सपा सदस्यों के तमाम आरोपों का जवाब सदन में देते हुए दिनेश शर्मा ने कहा था कि प्रदेश में कहीं भी नकल नहीं हो रही। अब तक किसी भी शिक्षक और छात्रा पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। मऊ में एक जगह वॉट्सऐप पर प्रश्नपत्र वायरल होने का मामला आया था। 67 परीक्षा केंद्रों की जांच कराई जा रही है। बलिया में भी प्रश्नपत्र लीक होने की बात आई थी, लेकिन वह अफवाह निकली और ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

चलिए हमने यही मान लिया कि यही सच था। क्योंकि सदन में जो भी सरकार जवाब देती है, उसे ही आधिकारिक तौर पर सच मान लेना चाहिए, जबकि आपके पास उसे खारिज करने के ठोस आधार न हों। लेकिन यह क्या, 28 फरवरी की शाम को, यानी सदन स्थगित होते ही नकलविहीन परीक्षा का दावा करने वाली सरकार खुद ही 29 विद्यालयों को परीक्षाओं की शुचिता प्रभावित करने के लिए मान्यता प्रत्याहरण (मान्यता खत्म करने का) नोटिस भेज देती है। ताज्जुब तब और होता है, जब यह पता चलता है कि इन 29 विद्यालयों में केवल मऊ के ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों के भी हैं। मऊ के तो केवल 5 विद्यालय हैं। बाकी के 24 कहां से आए? अगर आए भी तो इनकी जानकारी सदन में क्यों नहीं दी गई। क्या सदन में सरकार ने झूठ बोला था? या ये कार्रवाई झूठी है?

इन 29 विद्यालयों को दी गई है मान्यता प्रत्याहरण की नोटिस

-किसान इंटर कॉलेज, खिलवां सिखड़ी गाजीपुर
-श्री बनवारी लालजी सिंह, उ.मा.वि रामपुर बलभद्र गाजीपुर
-शिवचन्द्र उ.मा.वि. शाहपुर, गाजीपुर
-गंगा दुलारी इंटर कॉलेज पहेतियां गाजीपुर
-राजदेव उ.मा.वि. गुरैनी मनिहारी गाजीपुर
-राजेन्द्र प्रसाद उ.मा.वि., गुरैनी मनिहारी गाजीपुर
-मूलचन्द्र यादव इंटर कॉलेज होलीपुर गाजीपुर
-श्री जयनाथ इंटर कॉलेज खेमपुर जखनिया गाजीपुर
-चौधरी चरण सिंह, इंटर कॉलेज बंका मुरसान हाथरस
-सरस्वती इंटर कॉलेज किन्नूपुर, मऊ
-केदारनाथ इंटर कॉलेज देघना, मऊ
-हबीब इंटर कॉलेज गोपागंज, मऊ
-हरिवंश मेमोरियल इंटर कॉलेज पांती रोड़ मधुबन, मऊ
-रामलगन इंटर कॉलेज अमिला, मऊ
-बचई सिंह सिगरौर इंटर कॉलेज, चंद्रसेन प्रयागराज
-यूडी मेमोरियल इंटर कॉलेज, असरावे कलां, प्रयागराज
-पंचेव देवी राजमुनी इंटर कॉलेज बिगही बहुआरा, बलिया
-रामलखन इंटर कॉलेज बाहरपुर, बलिया
-सुखपुरा पब्लिक हाइयर सेकेंडरी स्कूल सुखपुरा, बलिया
-बाबा स्नेहीदास उ.मा.वि. इब्राहिमपट्टी बलिया
-सुरज किसान इंटर कॉलेज नरावं चिलकहर, बलिया
-श्री राम पियारे चौधरी इंटर कॉलेज, रेहरवा, नकटीदेई, कप्तानगंज, बस्ती
-राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इण्टर कालेज केवटली, बस्ती
-नूर इंटर कॉलेज रंकेडीह, सुल्तानपुर
-अति कुमार हरिशंकर इंटर कॉलेज कासिमपुर नागरी अतरौली अलीगढ़
-भूदेव सिंह उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिखराना अतरौली अलीगढ़
-श्री हरिओम साहू उ.मा. विद्यालय अझुवा कौशांबी
-श्री कृष्ण चंद भरूहिया इंटर कॉलेज बैरगांव कौशांबी
-स्वामी रामानंद उत्तर माध्यमिक विद्यालय अमराही विशेश्वरगंज, बहराइच

अब ऐसा कह रहे हैं डिप्टी सीएम

दिनेश शर्मा अब कह रहे हैं, अन्य विद्यालयों की भी जांच चल रही हैं और उनका चिह्नीकरण किया जा रहा है जो परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का कूटरचित प्रयास कर रहे हैं। उनके विरुद्ध भी मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई, सेंटर डिबार करने की कार्रवाई की जाएगी। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। अब तक प्रदेश के विभिन्न थानों में 133 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

देखें वीडियो

 

ये वीडियो विधानपरिषद के यूट्यूब चैनल के सौजन्य से।

द यूपी ख़बर के एडिटर इन चीफ़ मनीष यादव से इस मुद्दे पर बात करते हुए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा की ये सरकार विशेष जाति  को टारगेट कर के हर क्षेत्र में उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही कर रही है, ये सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है, यह सरकार किसी की नहीं है, ना  तो जनता की है ना  किसानो की है न नौजवानो की है ना छात्रों की है, ये सरकार पूरी तरह से निकम्मी है, यह सरकार जब सत्ता से जाएगी तभी प्रदेश का विकास होगा।

Related Articles

Back to top button