ग्रेटर नोएडा : कोरोना संक्रमित हुए डीसीपी, दो गनर और बेटा भी पॉजिटिव…
Corona infected DCP नोएडा : कोरोना का कहर भारत में अपने पैर पूरी तरह से पसर चूका है. इसी का नतीजा है कि आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना राज्यों को भी अपनी चपेट में लेने से गुरेज नहीं कर रहा है. इसी का नतीजा है कि सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गयी है.
- ताज़ा मामला गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस तेजी से पुलिस अधिकारियों को अपनी चपेट में ले रहा है.
- ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है.
- डीसीपी कमिश्नरेट में तैनात हैं.
- डीसीपी के अलावा उनका बेटा और दो गनर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
- बता दें कि जिले में अब तक 87 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना अपना शिकार बना चुका है.
- इनमें से 68 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक पुलिसकर्मी की मौत भी हुई है.
Corona infected DCP : एडीसीपी और नोडल अधिकारी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात जोन-3 के पुलिस उपायुक्त कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके दो गनर और बेटा भी संक्रमित पाए गए हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :