फ्रांस की कंपनी कैपजेमिनी इस साल भारत के कर्मचारियों की करेगी नियुक्ति
फ्रांस की कंपनी कैपजेमिनी इस साल भारत में 30,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करने की योजना बना रही है।भारत में अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,15,000 है। कंपनी ने कहा कि वे भारत में अपनी उपस्थिति का ज्यादा से ज्यदा फायदा उठाना चाहती है।
कंपनी के भारत में मुख्य कार्यकारी अश्विन यार्डी ने पीटीआई भाषा से कहा कि ये नियुक्तियां बिल्कुल नए लोगों, अनुभवी पेशवरों और बीच के पदों सहित विभिन्न स्तर पर किया जाएगा।
कंपनी के वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की कुल संख्या में आधे भारत में कार्यरत हैं। अश्विन ने कहा की ‘‘भारत हमारे कारोबार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस साल हम कुल मिलाकर 25,000 से 30,000 कर्मचारियों की भर्ती करेंगे.” उन्होंने कहा कि अभी कंपनी अपने कर्मचारियों को भविष्य की अनुकूल कौशल प्रदान करने पर फोकस कर रही है।
अश्विन यार्डी ने कहा कि तीस साल से कम के युवा सीखने को काफी इच्छुक रहते हैं।कंपनी के श्रमबल में इनकी संख्या 65 प्रतिशत है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी दस से पंद्रह साल का अनुभव रखने वाले मध्यम स्तर के प्रबंधकों के लिए खास तौर का कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :