डार्क सर्कल से परेशान हैं तो यहाँ जान ले कुछ घरेलु उपाय इससे निजात पाने के…

If you are troubled by dark circles, then know here some home remedies to get rid of it:-
आंखों के नीचे पड़े काले घेरे से महिलाएं और पुरुष दोनों परेशान रहते हैं
  • डार्क सर्कल पड़ने का मुख्य कारण अधिक तनाव, खराब लाइफस्टाइल और खानपान, हार्मोंस में बदलाव या फिर जेनेटिक समस्या भी हो सकती है।
  • डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके न जाने कितने पैसें बर्बाद कर देते हैं.
  • इनसे बिना किसी साइड इफेक्ट के इन काले घेरों से निजात पा सकते हैं।dark circles:-

    कोल्ड टी बैग्स

  • डार्क सर्कल से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा घरेलू उपाय है।
  • कोल्ड टी बैग्स। इसके लिये ग्रीन टी बैग लें और उसे पानी में डुबोएं।
  • फिर इसे फ्रिज में ठंडा करें।
  • अब इन बीग्स को अपनी आंखों के ऊपर रखें।
  • अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से इस उपचार का उपयोग रोज करें।
    2. आलू
  • कच्चे आलू लेकर उसका छिलका निकाल लें फिर आली को कद्दूकस कर लें।
  • आलू को कद्दूकस करने के बाद उसका रस निकालें और उसमें रुई के गोले को डुबोएं। फिर गीलें रूई की बॉल्स को अपनी आंख के ऊपर उस जगह पर रखे जहां पर आखों के नीचे काले घेरे ज्यादा हो।
  • 10 मिनट के बाद अपनी आँखों को ठंडे पानी से धो लें।
    टमाटर और नीबू
  • टमाटर ना सिर्फ डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते है बल्कि हमारी त्वचा को कोमल बनाते है।
  • इसका उपयोग करने के लिये आप एक चम्मच टमाटर का रस और एक चम्मच नींबू का रस लें और दोनों को अच्छे से मिलाएं। फिर इसे आखों के नीचे लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

Related Articles

Back to top button