अमेठी में 837 सैंपलों की आई रिपोर्ट, इतने मिले पॉजिटिव…, अब तक 2 की मृत्यु
अमेठी में 837 सैंपलों की आई रिपोर्ट, इतने मिले पॉजिटिव..., अब तक 2 की मृत्यु
837 sample Amethi so many positive 2 deaths so far:- अमेठी में 837 सैंपलों की आई रिपोर्ट, इतने मिले पॉजिटिव…, अब तक 2 की मृत्यु…
837 sample Amethi so many positive 2 deaths :-
अमेठी कोरोना अपडेट…
- दिनांक 06, 07 व 08 अगस्त 2020 को भेजे गए सैंपल में से आज 837 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है,
- जिसमें से 769 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं,
- 30 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं,
- 38 सैम्पल लीक/फेल हैं,
- आज 05 व्यक्तियों को हास्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है।
- जनपद में अब तक पाए गए कुल कोरोना पाजिटिव मामले = 616
- वर्तमान में एक्टिव केस = 179
- इलाज उपरांत ठीक होकर डिस्चार्ज रोगियों की संख्या = 435
- अब तक मृत्यु = 02
शनिवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि…
4660 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 18 हजार 38 हो गई है।
इसमें से 69 हजार 833 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अभी 46177 है।
इन लोगों का इलाज चल रहा है।
इसमें से कुछ लोग अस्पताल तो लक्षण रहित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं।
शनिवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि…
बीते 24 घंटे में 47 कोरोना मरीजों की जान गई है। इस तरह अबतक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 2028 तक पहुंच गई है।
टेस्टिंग के मामले में देश में दूसरे नंबर पर यूपी
अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रतिदिन होने वाली कोरोना टेस्टिंग में पहले से ही अग्रणी स्थान बनाए हुए था।
अब कुल टेस्टिंग में भी अन्य राज्यों की तुलना में अग्रणी स्थान पर आ गया है।
महाराष्ट्र को पीछे कर यूपी कुल टेस्टिंग के मामले में दूसरे स्थान पर आ गया है।
अब उत्तर प्रदेश से ऊपर तमिलनाडु ही है जहां यूपी से दो लाख ज्यादा ही टेस्टिंग हुई हैं।
यूपी में अबतक 30 लाख नमूनों की हुई जांच
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 29 लाख 96 हजार 406 टेस्टिंग हो चुकी हैं।
जल्द ही यूपी सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य हो जाएगा।
पिछले 24 घंटों में 1 लाख 2 हजार 982 टेस्टिंग हुई हैं।
कुल 46 हजार 177 सक्रिय मामलों में 15 हजार 78 होम आइसोलेशन, प्राइवेट अस्पतालो में 1352 और सेमी पेड होटलों में 178 कोरोना मरीज हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :