मथुरा- विमान हादसे का शिकार हुए पायलट अखिलेश के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा कोई जनप्रतिनिधि, परिजनों में आक्रोश…
मथुरा- विमान हादसे का शिकार हुए पायलट अखिलेश के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा कोई जनप्रतिनिधि, परिजनों में आक्रोश...
funeral pilot Akhilesh No public representative Mathura:- मथुरा- विमान हादसे का शिकार हुए पायलट अखिलेश के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा कोई जनप्रतिनिधि, परिजनों में आक्रोश…
funeral pilot Akhilesh No public representative Mathura:-
- मथुरा केरल विमान हादसे में मथुरा का लाल भी मौत का शिकार हो गया।
- हादसे में शिकार हुए मथुरा के लाल पायलट अखिलेश कुमार का पार्थिव शरीर मथुरा पहुंचा।
- उसके घर पहुचते के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।
मृतक अखिलेश के परिवारीजनों द्वारा इसे शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है
वही किसी भी जनप्रतिनिधि के अंतिम संस्कार में शामिल न होने से परिवार जन आक्रोशित है ।
विमान का पायलट मथुरा के थाना गोविंद नगर का रहने वाला अखिलेश शर्मा था।
अखिलेश की मौत की सूचना पर परिवार में और घर के आस-पास शोक का माहौल है।
दुबई से 190 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को केरल के कारीपुर एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
अखिलेश 2017 में भर्ती हुआ था
मथुरा के थाना गोविंद नगर निवासी तुलसीराम शर्मा का 32 वर्षीय पुत्र अखिलेश शर्मा इस विमान का पायलट था।
अखिलेश 2017 में भर्ती हुआ था.
पिता तुलसीराम ने बताया कि 2017 में अखिलेश शर्मा एयर इंडिया में को पायलट के रूप में भर्ती हुआ था। लॉकडाउन के बाद वह अभी तक घर नहीं आया था । उसकी पत्नी गर्भवती है
अखिलेश शर्मा की करीब 2 वर्ष पूर्व मेघा से शादी हुई थी
पायलट अखिलेश शर्मा की करीब 2 वर्ष पूर्व ही धौलपुर निवासी मेघा से शादी हुई थी। उनकी पत्नी मेघा इस समय गर्भवती है।
अखिलेश के हैं दो भाई और एक बहन
तुलसीराम शर्मा के 3 पुत्र और एक पुत्री है।
सबसे बड़ी पुत्री है, जिसकी शादी हो चुकी है।
दूसरे नंबर पर अखिलेश शर्मा थे। अखिलेश से छोटे राहुल और सबसे छोटा रोहित है।
परिजनों ने कहा- देश की सेवा करते खत्म हुआ शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिये
अखिलेश का पार्थिव शरीर उसके घर पहुचने के बाद मोक्ष धाम पर उसका अंतिम संस्कार उसके छोटे भाई द्वारा कर दिया गया ।
मृतक के परिजनों का कहना है कि मथुरा का पायलट खत्म हुआ है लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई भी जनप्रतिनिधि यहाँ नही आया है
उनका कहना है कि देश की सेवा करते हुए वह खत्म हुआ है उसे शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिये
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :