लखनऊ- CMS संस्थापक जगदीश गांधी की हालत में सुधार, PGI में चल रहा है इलाज

लखनऊ- CMS संस्थापक जगदीश गांधी की हालत में सुधार, PGI में चल रहा है इलाज

CMS founder Jagdish Gandhi condition improves PGI treatment Lucknow:- लखनऊ- CMS संस्थापक जगदीश गांधी की हालत में सुधार, PGI में चल रहा है इलाज

CMS founder Jagdish Gandhi condition improves PGI treatment Lucknow:-

  • आदरणीय जगदीश गांधीजी का कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एसजीपीजीआई में इलाज चल रहा है।
  • उनकी तबियत में तेज़ी से सुधार हो रहा है।
  • वे बिल्कुल स्वस्थ हैं
  • आशा है कि जल्द ही अस्पताल से वापस घर आ जाएंगे।

लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नहीं ले रहा है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि…

4660 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 18 हजार 38 हो गई है।

इसमें से 69 हजार 833 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अभी 46177 है।

इन लोगों का इलाज चल रहा है।

इसमें से कुछ लोग अस्पताल तो लक्षण रहित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि…

बीते 24 घंटे में 47 कोरोना मरीजों की जान गई है। इस तरह अबतक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 2028 तक पहुंच गई है।

टेस्टिंग के मामले में देश में दूसरे नंबर पर यूपी

अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रतिदिन होने वाली कोरोना टेस्टिंग में पहले से ही अग्रणी स्थान बनाए हुए था।

अब कुल टेस्टिंग में भी अन्य राज्यों की तुलना में अग्रणी स्थान पर आ गया है।

महाराष्ट्र को पीछे कर यूपी कुल टेस्टिंग के मामले में दूसरे स्थान पर आ गया है।

अब उत्तर प्रदेश से ऊपर तमिलनाडु ही है जहां यूपी से दो लाख ज्यादा ही टेस्टिंग हुई हैं।

यूपी में अबतक 30 लाख नमूनों की हुई जांच

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 29 लाख 96 हजार 406 टेस्टिंग हो चुकी हैं।

जल्द ही यूपी सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य हो जाएगा।

पिछले 24 घंटों में 1 लाख 2 हजार 982 टेस्टिंग हुई हैं।

कुल 46 हजार 177 सक्रिय मामलों में 15 हजार 78 होम आइसोलेशन, प्राइवेट अस्पतालो में 1352 और सेमी पेड होटलों में 178 कोरोना मरीज हैं।

Related Articles

Back to top button