झांसी- माता सीता ने पहाड़ पर बने इस प्राचीन मंदिर पर बिताया था अपना बनवास…

झांसी- माता सीता ने पहाड़ पर बने इस प्राचीन मंदिर पर बिताया था अपना बनवास...

Mata Sita life ancient temple mountain Jhansi up news:- झांसी- माता सीता ने पहाड़ पर बने इस प्राचीन मंदिर पर बिताया था अपना बनवास…

Mata Sita life ancient temple mountain Jhansi up news

Mata Sita life ancient temple mountain Jhansi:-

झांसी. बुंदेलखंड का अति प्रसिद्ध एवं प्राचीन केदारेश्वर भगवान मंदिर झांसी से लगभग 70 किलोमीटर की दूर पर मऊरानीपुर तहसील के ग्राम रौनी में पहाड़ के ऊपर विद्यमान हैं.

केदारेश्वर भगवान पहाड़ पर बने प्राचीन मंदिर में पड़ा के रूप में विद्यमान है

जहां देवता भी पूजा करने आते सावन मास में भारी श्रद्धालु हरिद्वार ओरछा सहित अनेक नदियों का जल कांवर में भरकर भगवान भोलेनाथ को अभिषेक करते हैं

Mata Sita life ancient temple mountain Jhansi up news

उक्त अवसर पर क्षेत्र के भारी श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं

जिससे भारी भीड़ रहती है मकर संक्रांति पर्व पर पहाड़ के नीचे मेला का आयोजन किया जाता है

मंदिर तक पहुंचने के लिए एक ओर से लगभग 3 किलोमीटर की यात्रा से सड़क बनी हुई है

सड़क से लोग वाहनों से सीधे मंदिर स्थल तक पहुंच जाते हैं लोग बताते हैं

भगवान केदारेश्वर की प्रथम पूजा कोई मानव नहीं कर पाता है

प्रातः काल मंदिर के पट खुलने पर प्रतिदिन पूजा की हुई मिलती है

बताते हैं कोई अदृश्य शक्ति भगवान केदारेश्वर की पूजा ब्रह्म मुहूर्त में करती है

लोगों की जानकारी के अनुसार बताया जाता है की

माता सीता ने कुछ समय अपना बनवास इस पहाड़ी पर बिताया हुआ था

जहां पर सीता रसोई भी बताई जाती है सीता रसोई से पहले बीच में बोना चोर की गुफा भी है

जहां लोगों की आस्था का प्रतीक बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button