बड़ी खबर : केरल में उतरते समय रनवे से फिसला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, हुए दो टुकड़े
बड़ी खबर : केरल में उतरते समय रनवे से फिसला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, हुए दो टुकड़े।,
केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एक विमान फिसल गया. इस घटना में पायलट और को-पायलट की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया. रनवे से आगे निकलने की वजह से हादसा हुआ. एयर इंडिया की फ्लाइट IX-1344 दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
ये वंदे भारत मिशन का फ्लाइट था. रनवे पर फिसलने के बाद विमान के दो टुकड़े हो गए. विमान खाई में जा गिरी. कोझिकोड एयरपोर्ट एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है.
फायर टेंडर और एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई है. घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल है. विमान के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है. पुलिस के मुताबिक ये घटना करीपुर एयरपोर्ट पर शाम करीब 7.45 पर हुई.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, दो पायलट सहित छह क्रू मेंबर फ्लाइट में सवार थे. इस फ्लाइट में 191 यात्री मौजूद थे जिसमें दस बच्चे भी हैं. विमान में सवार 191 यात्री में से 128 पुरुष यात्री, 46 महिला यात्री, दस बच्चे और सात क्रू मेंबर शामिल थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :