बोतलबंद पानी का सेवन करते हैं तो आप भी हो सकते हैं कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी के मरीज़
If you consume bottled water then you can also be dangerous like cancer
- पानी जीवन का मुख्य आधार है। गंदे पानी के सेवन से कितनी बीमारियों का शिकार होना पड़ता है।
- जब भी जल का सेवन करें,
- पहले जांच लें कि पानी साफ सुथरे बर्तन में होना चाहिए। जो पानी हम नल से भरते हैं
- , वह भी स्वच्छ नहीं होता।
-
पानी कैंसर के साथ कई गंभीर रोग भी आपको दे सकता है।
-
एक अध्ययन के मुताबिक पानी को साफ करने में प्रयोग किए जानेवाले
-
खतरनाक रसायनों की मौजूदगी इन बोतलों में बहुत अधिक पाई जा रही है।
-
जल को स्वच्छ करने हेतु आप फिल्टर का प्रयोग कर सकते हैं।
-
फिल्टर को भी हर सप्ताह अच्छी तरह धोकर उसमें प्रतिदिन
-
ताजापानी भरें। फिल्टर की कैंडल को माह में एक बार उबलते पानी में 20 मिनट तक डालकर ठंडा होने
-
तक उसे उसी पानी में रखें।
-
फिल्टर की सुविधा न होने पर नल पर छोटे फिल्टर को लगा कर पानी भरें।
-
उस फिल्टर की रूई प्रतिदिन बदलते रहें। सबसे उत्तम
-
तो यह है कि पानी उबाल कर ठंडा होने पर पिएं पर पानी उबालने में अधिक श्रम लगता है।
- क्लोराइड : इसमें क्लोराइड अत्यधिक मात्रा में पाई जाती है,
- जिससे आंत, लीवर तथा किडनी को बहुत हानि पहुंचती हैं।
- गर्भाशय से संबंधित कई रोग : महिलाओं के लिए बोतलबंद पानी बहुत अधिक नुकसानदायी होता है।
- इसे उन्हें गर्भाशय से संबंधित कई गंभीर रोग हो सकते है।
- मानसिक कमजोरी : एक ताज़ा अध्ययन के अनुसार बोतलबंद पानी पीने से मानसिक कमजोरी,
- मांसपेशियां में ऐंठन तथा सिरदर्द जैसे कई सारे गंभीर रोग हो सकते है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :