कोरोना रोकथाम के लिए यूपी सरकार ने दी आइवरमेक्टिन टैबलेट की मंजूरी, जानें कब खानी है ये दवा…

कोरोना रोकथाम के लिए यूपी सरकार ने दी आइवरमेक्टिन टैबलेट की मंजूरी, जानें कब खानी है ये दवा...

ivermectin tablet prevention corona approved UP government :- कोरोना रोकथाम के लिए यूपी सरकार ने दी आइवरमेक्टिन टैबलेट की मंजूरी, जानें कब खानी है ये दवा…

ivermectin tablet prevention corona approved UP government:-

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता देखते हुए यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

आइवरमेक्टिन टेबलेट से रुकेगा कोरोना संक्रमण

  • कोविड इलाज पर महत्वपूर्ण जीओ जारी ,
  • यूपी सरकार ने महत्वपूर्ण जीओ जारी किया,
  • आइवरमेक्टिन टेबलेट से रुकेगा कोरोना संक्रमण,

ACS स्वास्थ्य अमित मोहन ने जारी किया जीओ

  • टेबलेट को कोरोना में बताया गया कारगर दवा ,
  • कोरोना के बचाव-उपचार में कारगर बताया गया,
  • ACS स्वास्थ्य अमित मोहन ने जारी किया जीओ,
  • सभी CMO,CMS को टेबलेट इस्तेमाल करने को कहा,

गर्भवती महिलाओं को ये टेबलेट नहीं देना होगा ,

10 विशेषज्ञ डॉक्टरों की समिति ने हरी झंडी दी।

यूपी- मरीजों को दी जाएगी आइवरमेक्टिन टेबलेट

कोविड मरीज और उनके संपर्क में आए लोगों को ये टैबलेट दी जाएगी.

साथ ही कोविड के उपचार और संक्रमण को रोकने के काम मे लगे स्वास्थ्यकर्मियों को बचाने के लिए भी ये दवा दी जाएगी.

सभी कैटेगरी के लिए टैबलेट की अलग-अलग डोज होगी.

हालांकि गर्भवती और 2 साल से कम उम्र के बच्चों को आइवरमेक्टिन टैबलेट नहीं दी जाएगी.

एक्सपर्ट्स के अनुसार विश्व के कई देशों में इस दवा पर शोध हो रहा है.

अब तक शोध में अच्छे परिणाम आए हैं.

कोरोना के पुष्ट रोगी के संपर्क में आए व्यक्तियों में रोग के संभावित संक्रमण से बचाव के लिए प्रति किलोग्राम शरीर के भार पर 200 म्यू ग्राम के हिसाब से पहले व सातवें दिन रात्रि भोजन के दो घंटे बाद व्यस्क व्यक्ति में औसतन 12 मिलीग्राम दवा दी जाएगी।

कोरोना संक्रमण के 1,08,614 मामले आ चुके हैं

उत्‍तर प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण के 1,08,614 मामले आ चुके हैं।

इनमें से 63402 लोग इलाज कराकर घर लौट चुके हैं।

जबकि 1918 मरीजों की जान जा चुकी है।

इस वक्‍त प्रदेश में 43,654 एक्टिव मरीज हैं।

Related Articles

Back to top button